केन्द्रीय विश्वविद्यालय के प्रवेश की परीक्षा में अदिति व्यास को मिली सफलता

मूलचन्द पेसवानी | 16 Sep 2022 11:32

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़, भीलवाड़ा। कहते है कि हौसला कड़ी मेहनत और लक्ष्य के प्रति ईमानदारी से केन्द्रित रहा जाये तो सफलता हर हाल में कदम चूमती है। कारोई गाँव के ज्योतिषी पंडित अशोक व्यास की पुत्री ने पिता की बीमारी विपरीत परिस्थिति और कमजोर आर्थिक स्थिति से जूझते हुये भी केन्द्रीय विश्वविद्यालय में प्रवेश की अखिल भारत स्तर की परीक्षा में सफलता प्राप्त करके इस बात को प्रमाणित किया है।

ग्रामीण परिवेश की छात्रा अदिति ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता के आशीर्वाद तथा बडी बहिन के मार्गदर्शन को देते हुये कहा कि कई बार विपरीत परिस्थिति और कमजोर आर्थिक स्थिति के कारण लक्ष्य छोड़ने की मानसिकता भी बनी लेकिन ऐसे में सीए फाइनल की तैयारी कर रही बड़ी बहिन अवन्तिका उसे सम्बल और विश्वास दिलाते हुये अपने लक्ष्य पर केन्द्रित रहने को प्रेरित करती रही। जिसके कारण मानसिक दृढ़ता और मजबूत आत्मविश्वास इस सफलता की नींव बन सके।

दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रसिद्ध महाविद्यालय मिरांडा हाउस से राजनीति विज्ञान में आनर्स डिग्री की इच्छुक अदिति की यह सफलता इसलिए भी सराहनीय है कि उसने इस अखिल भारतीय स्तर की परीक्षा के लिये बिना किसी कोचिंग या बडे शहर के प्रतिष्ठानों से तैयारी किए बिना, भाभी के स्नेहिल निर्देशन में कारोई रहते हुये ही अपना लक्ष्य प्राप्त किया है। अदिति अपना एक यू ट्यूब चैनल भी चलाती है जिसमें वो पढ़ाई और परीक्षा सम्बन्धित टिप्स देकर कमजोर छात्र छात्राओं की सहायता भी किया करती है।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C