रायला: युवाओ द्वारा बेसहारा जानवरो को आयुवेर्दिक लड्डू खिलाये
दैनिक भीलवाड़ा | 17 Sep 2022 06:54
दैनिक भीलवाड़ा न्यूज, भीलवाड़ा। रायला के रामपुरिया ग्राम में युवाओं द्वारा गोवंश को लंपी वायरस से बचाने के लिए युवा रात मे जागकर गायों के लि आयुर्वेदिक लड्डू बना करके दिन में और सुबह शाम लंपी वायरस से ग्रसित बीमार गोवंशो को गलियों ओर चौरायों पर घूम कर आयुर्वेदिक लड्डू खिला रहे हैं, साथ ही फिटकरी व नीम के पत्तों के पानी और ग्वारपाठा, हल्दी, फिनाइल सहित औषधीय दवाइयों का गोवंश को स्प्रे भी कर रहे है। गौ रक्षा के लिए रामपुरिया के युवाओं द्वारा स्वयंसेवक जन सहयोग से गायों के लिए स्पेशल आयुर्वेदिक लड्डू बनाकर संक्रमित गोवंशो और पशुपालकों को भी आयुर्वेदिक लड्डू वितरित कर गोवंशो को खिला रहे हैं।
और पढ़ें
भीलवाड़ा मौसम

दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C