जिला माहेश्वरी महिला संगठन द्वारा कन्या महाविद्यालय में लगाई सेनेटरी नैपकिन डिस्ट्रॉय मशीन

दैनिक भीलवाड़ा | 20 Sep 2022 11:54

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज, भीलवाड़ा दक्षिणी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी महिला संगठन के आह्वान पर जिला माहेश्वरी महिला संगठन द्वारा जिले के सेठ मुरलीधर मानसिंहका कन्या महाविद्यालय में अपराजिता प्रोजेक्ट के तहत सेनेटरी नैपकिन डिस्ट्रॉय मशीन लगाई गई। इस प्रोजेक्ट के तहत हर गर्ल्स कॉलेज व गर्ल्स स्कूल में यह मशीन लगाने का प्रावधान है। जिलाध्यक्ष सीमा कोगटा ने बताया कि कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रदेश सचिव अनिला अजमेरा ने इस मशीन को कैसे उपयोग में लेने के बारे में जानकारी दी। प्राचार्य डॉ अन्नू कपूर ने बताया कि इससे स्वच्छता भी बढ़ेगी और जो चारों तरफ गंदगी फैलती है उस से भी निजात मिलेगी। महाविद्यालय की महिला प्रकोष्ठ की उड़ान प्रभारी प्रोफेसर सुनीता भार्गव, प्रोफेसर आशा उपाध्याय एवं इंदुबाला पटवारी को महिला उत्थान के लिए यह प्रोजेक्ट बहुत ही पसंद आया। सचिव प्रीति लोहिया ने बताया कि इस प्रोजेक्ट के तहत हमारा उद्देश्य है कि हर गर्ल्स कॉलेज एवम स्कूल में एक एक मशीन लगवाने का है। इस अवसर पर भारती बाहेती, रीना डाड, सह सचिव राधा न्याति, सुशीला अजमेरा, मधु देवपुरा, कल्पना सोमानी, सुमन सोमानी उपस्थित थे।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C