जिले में हमारा स्वास्थ्य, हमारी जिम्मेदारी अभियान 26 से

दैनिक भीलवाड़ा | 24 Sep 2022 05:58

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज, भीलवाडा। जिले में वेक्टर जनित रोगों के नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए चिकित्सा विभाग के तत्वावधान में 26 सितम्बर से 21 अक्टूबर तक ‘हमारा स्वास्थ्य, हमारी जिम्मेदारी’ अभियान 14 विभागों का सहयोग लेकर संचालित किया जायेगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुस्ताक खान ने बताया कि अभियान के दौरान जिले में मच्छरों से पैदा होने वाली मौसमी बीमारियों के बचाव के लिए विभिन्न जागरूकता गतिविधियों का आयोजन कर आमजन को स्वास्थ्य शिक्षा दी जायेगी।

डिप्टी सीएमएचओ डॉ. घनश्याम चावला ने बताया कि मानसून के दौरान एवं उसके पश्चात मलेरिया, डेंगू के रोगियों के मरीज सितंबर एवं अक्टूबर माह में सबसे ज्यादा पाए जाते है। इसको देखते हुए जिलेभर में यह अभियान अन्तर्विभागीय जैसे-स्थानीय निकाय, नागरिक सुरक्षा, ईएसआई, रेल्वे हॉस्पिटल, पशुपालन, आयुर्वेद, पंचायतीराज, समाज कल्याण, शहरी विकास, एवं हाउसिंग बोर्ड, नर्सिंग काउंसिल व शिक्षा विभाग आदि से समन्वय स्थापित कर संचालित किया जायेगा। अभियान का उद््देश्य प्रत्येक परिवार या घर के मुखिया को वेक्टर जनित रोगों के बचाव के प्रति जागरूक करना है। इसके साथ ही जिले में मच्छररोधी गतिविधियां संचालित कर मच्छरों की ट्रांसमिशन की श्रृंखला को तोड़ना है। इसके अन्तर्गत आशा, एएनएम घर-घर सर्वे कार्य कर बुखार के रोगियों की रक्त स्लाइड लेकर एन्टीलार्वल एवं एन्टी एडल्ट गतिविधियां संपादित करेंगी।


भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C