संगम विश्वविद्यालय में मनाया राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस, रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

पंकज पोरवाल | 25 Sep 2022 05:13

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज, भीलवाड़ा। संगम विश्वविद्यालय भीलवाड़ा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा एनएसएस स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम संयोजक डॉक्टर श्वेता बोरा ने बताया कि रिलायंस मॉल में एनएसएस स्थापना दिवस पर अभिनय ड्रामाटिक क्लब के सहयोग से कई कार्यक्रम जैसे स्ट्रीट प्ले, मोनो एक्टिंग, कविता, स्टैंड अप कॉमेडी, ओपन माइक एवं कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सीपी गोस्वामी ने राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत हेल्थी भोजन, न्यूट्रीशन एवं बैलेंस डाइट के बारे में सभी एनसीसी स्वयंसेवकों को समझाया। इसके बाद एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा तैयार की गई आयुर्वेदिक औषधि युक्त लड्डू मुहिम का उद्घाटन किया गया जो कि लंपी ग्रस्त तथा निराश्रित गायों को खिलाई जाएगी। ड्रामाटिक क्लब द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। विश्वविद्यालय कुलपति प्रोफेसर करूणेश सक्सेना ने सभी स्वयंसेवकों को सामाजिक कार्य करने के लिए बधाई दी। रजिस्ट्रार प्रो राजीव मेहता ने अंत में कार्यक्रम आयोजकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। लेफ्टीनेंट राजकुमार जैन ने लंपि वायरस की रोकथाम में विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं के प्रयास के बारे में बताया। अन्त में सभी विजेताओं को परितोषित देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रो प्रीति मेहता, प्रो राकेश भंडारी, प्रो अर्चना मेहता, एनएसएस के प्रोग्राम ऑफिसर डा श्वेता बोहरा,श्याम सिंह लखावत,अजय सिंह, डाॅ. सीमा काबरा, शालू अग्रवाल, पूनम चैहान, ड्रामाटिक क्लब के चिन्मय कुलश्रेष्ठ तथा छात्र छात्राएं आदि उपस्थित थे।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C