महागौरी मंडल के गरबा महोत्सव में महिलाओं ने बिखेरा जलवा

दैनिक भीलवाड़ा | 04 Oct 2022 04:49

बच्चो में भी फैंसी ड्रेस और गरबा को लेकर नजर आया काफी उत्साह, विजेताओ को किया पुरुस्कार से सम्मानित

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज, भीलवाड़ा। शहर के महागौरी मंडल द्वारा पथिक नगर के शिव राधाकृष्ण उद्यान में 9 दिवसीय गरबा महोत्सव का आयोजन बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा। गरबा आयोजक अनिता जोशी (पारीक) और योगेश कुमार जांगिड़ ने बताया की प्रतिदिन विभिन्न तरीके के ड्रेस कोड से महिलाओं में काफी उत्साह है। महोत्सव के दौरान राजस्थानी, बंगाली, मराठी और गुजराती के साथ ही अन्य ड्रेसकोड की वजह से पूरे देश की विविधता एक ही उत्सव में देखने को मिली। इसी के साथ बच्चो में भी फैंसी ड्रेस और गरबा को लेकर काफी उत्साह नजर आया। भक्तों को प्रतिदिन गरबा रास के बाद पुरुस्कार से सम्मानित किया गया। पार्षद मधु शर्मा, रेखा पूरी, आरती कोगटा, सत्यनारायण शर्मा, डॉक्टर मनीष चित्तौड़ा और डॉक्टर कीर्ति गुप्ता ने मुख्य अतिथि के रूप में पुरुस्कार वितरण किया। साथ ही महागौरी मंडल की आशा डीडवानिया, अंजना शारदा, निशा पटवा, ज्योति भट्ट, ज्योति शर्मा, माहिका पारीक और सोनाली जोशी ने कार्यकर्ता बन पूरे कार्यक्रम की बागडोर संभाली। गौरतलब है की पिछले 3 वर्षो से कोरोना काल के चलते पथिक नगर में गरबा महोत्सव बंद था। लेकिन इस बार अनिता और योगेश ने महिलाओं के साथ मिलकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C