मेवाड़ माहेश्वरी मंडल द्वारा 10वां मासिक बायोडाटा अवलोकन कार्यक्रम सम्पन्न

पंकज पोरवाल | 06 Nov 2022 04:14

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़, भीलवाड़ा मेवाड़ माहेश्वरी मंडल, भीलवाड़ा द्वारा प्रथम रविवार को 10वां मासिक परिचय-पत्रक (बायोडाटा) अवलोकन कार्यक्रम दोपहर 1.00 बजे से 4.00 बजे तक माहेश्वरी भवन नागोरी गार्डन भीलवाड़ा में संपन्न हुआ। जिसमें राजस्थान के विभिन्न स्थानो से प्रत्याशियों के अभिभावकों ने बायोडाटा अवलोकन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाध्यक्ष माहेश्वरी सभा दीनदयाल मारु, नगर अध्यक्ष केदार जागेटिया, प्रदेश कार्यालय मंत्री राजेंद्र पोरवाल, मंत्री माहेश्वरी समाज सम्पति ट्रस्ट रमेश राठी, श्रवण समदानी, अशोक चण्डक, सुनील मूंदड़ा, सत्यनारायण तोषनीवाल, संपत माहेश्वरी, आदित्य बाहेती व अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने दीप प्रज्जवलन किया। संपत माहेश्वरी ने बताया कि बायोडाटा अवलोकन केंद्र का शुभारंभ 7 अक्टूबर 2021 से माहेश्वरी भवन, नागौरी गार्डन, भीलवाड़ा में प्रारंभ किया गया था। जिसमें अब तक लगभग 390 युवक व युवतियों के संबंध हो चुके हैं। वर्तमान में लगभग 2561 बायोडाटा पत्रावलियों में संजोकर रखे गए तथा उदयपुर और कोटा से प्राप्त बायोडाटा सूचियाँ तथा विभिन्न स्थानो पर सम्पन परिचय सम्मेलन की विवरणिका अवलोकन हेतु उपलब्ध की गई हैं। कार्यक्रम के अन्त में श्रवण समदानी ने सभी को धन्यवाद व आभार व्यक्त किया।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C