नए चिकित्सालयों के नाम शहीद दिवंगत कोराना योद्धा नर्सेज के नाम पर करने की मांग

पंकज पोरवाल | 08 Nov 2022 04:43

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज, भीलवाड़ा। राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन भीलवाड़ा जिलाध्यक्ष नारायण माली व जिला सरंक्षक फरीद मोहम्मद के नेतृत्व में राजस्व मंत्री रामलाल जाट को नर्सेज की समस्याओं एवं मांगों को लेकर ज्ञापन सौपा गया। जिलाध्यक्ष नारायण माली ने बताया कि जिले में लगभग 3000 नर्सेज कर्मी कार्यरत है लेकिन जिला स्तर पर कोई भी नर्सेज सेमिनार हॉल नहीं है। मंत्री महोदय से सेमिनार हॉल के लिए निवेदन किया गया। जिला संयोजक सांवर मल सोनी ने बताया कि मेडिकल कॉलेज बनने के पश्चात एवं जिले में कहीं चिकित्सालय क्रमोन्नत होने के पश्चात नर्सेज की संख्या में बढ़ोतरी भी हुई है उस अनुपात में सब जगह राजकीय आवास क्वार्टर की संख्या में काफी कमी है। नए क्वार्टर बनाने की मांग भी गई। प्रदेश उपाध्यक्ष इन्साफ खान ने बताया की जिले में जो नए चिकित्सालय निर्मित हो रहे हैं उनके नाम शहिद दिवंगत कोराना योद्धा नर्सेज के नाम पर करने की मांग भी की गई। इस दौरान राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन से सिराज खान, पृथ्वी राज सिंह, अमित शर्मा, गोपाल मीणा, मनोज धाकड़, पंकज सोनी आदि साथी उपस्थित थे।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C