जनचैतना यात्रा के शाहपुरा पहुंचने पर गाडरी समाज द्वारा स्वागत किया
किशन वैष्णव | 09 Nov 2022 01:04
दैनिक भीलवाड़ा न्यूज,शाहपुरा। अखिल भारतीय गाडरी समाज की जन चेतना यात्रा 18 जिलों में निकल रही है जिसका समापन 12 नवंबर को खंडेराव होलकरजी की छतरी पर होगा। सम्मेलन में राजस्थान से समस्त गाडरी समाजजन एवं महासभा के पदाधिकारी इकट्ठे होंगे यह यात्रा 1 नवंबर से धौलपुर से शुरू होकर डीग में संम्पन होगी। यह यात्रा राजस्थान गाडरी समाज के संयोजक दुष्यंत बघेल के नेतृत्व निकाली जा रही है। कार्यक्रम में गाड़री समाज अध्यक्ष भैरु लाल गाड़री, भेरू लाल, उदय लाल, मुकेश, युवा अध्यक्ष शिव नारायण,जीएसएस अध्यक्ष कन्या लाल,अविनाश जीनगर, मनोज गुर्जर, पार्षद स्वराज सिंह, नटवर सोलंकी, प्रह्लाद, गोपाल, रामकरण, शंकर, भोजा, रामलाल,जगदीश,लक्ष्मन, शैतान,पन्ना लाल, देवकरण, शंभू लाल, घनश्याम,संपत मोजूद रहे वही मंच संचालन भेरूलाल गाडरी ने किया।
और पढ़ें
भीलवाड़ा मौसम

दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C