केसरी सिंह बारहठ सप्ताह का आयोजन आज से

मूलचन्द पेसवानी | 14 Nov 2022 06:00

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज, शाहपुरा। ठाकुर केसरी सिंह बारहठ की 150 वी जयंती के उपलक्ष पर आयोजित होने जा रहे हैं साप्ताहिक कार्यक्रम का शुभारंभ 14 नवंबर से बाल कवि सम्मेलन प्रतियोगिता के साथ प्रारंभ होगा, जिसमें क्षेत्र के विद्यालय और महाविद्यालय के विद्यार्थी अपना कविता पाठ करेंगे। आयोजन को लेकर आयोजन समिति के सदस्य निरंतर जन संपर्क कर रहे हैं। बारहठ सप्ताह एवं मीडिया प्रभारी परमेश्वर प्रसाद कुमावत ने बताया कि बाल कवि सम्मेलन मैं कक्षा 6 से महाविद्यालय तक के विद्यार्थी भाग ले सकेगे। प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को नगद पुरस्कार के साथ ही स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र दिया जाएगा साथ ही भाग लेने वालों को सांत्वना पुरस्कार दिया जाएगा। आयोजन को सफल बनाने के लिए आयोजन समिति के अध्यक्ष रघुनंदन सोनी, सचिव कैलाश सिंह जाड़ावत, कोषाध्यक्ष रामस्वरूप काबरा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिव प्रकाश सोमानी, आयोजन समिति के सदस्य कन्हैया लाल धाकड़, मूलचंद पेसवानी, अनुज कांटिया, रामप्रकाश काबरा, सोशियल मीडिया प्रभारी बसंत कुमार वैष्णव, स्वराज सिंह शेखावत, कैलाश मेहडू, मोहनलाल कोली, राम प्रसाद सेन, पार्षद राजेश सोलंकी, रामेश्वर लाल धाकड़, भगवत सिंह लूलांस, पवन कुमार बांगड़, ओमप्रकाश कुमावत, महेंद्र महेंद्र, सरोज राठौर, इंदिरा धूपिया आयोजन को सफल बनाने में लगे हुए हैं ।

2 दिन निःशुल्क रहेगा संग्रहालय

ठाकुर केसरी सिंह बारहठ राज्य संग्रहालय केसरी सिंह बारहठ की 150 वी जयंती के उपलक्ष पर 2 दिन निःशुल्क रहेगा। आयोजन समिति के यशपाल पाटनी ने बताया कि सरकार से समिति ने मांग की थी कि 20 और 21 नवंबर को बाहर से आने वाले और नगर के लोगों के लिए संग्रहालय को निःशुल्क रखा जाए ताकि केसरी सिंह जी बारहठ के व्यक्तित्व और कृतित्व को जान सके। समिति की अनुशंसा पर पुरातत्व विभाग ने संग्रहालय को 2 दिन निःशुल्क रखा है।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C