5 दिवसीय भ्रमण के लिए कृषकों का दल रवाना

दैनिक भीलवाड़ा | 15 Nov 2022 06:24

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज, भीलवाडा आत्मा योजनान्तर्गत कृषि तकनीकी एंव प्रबन्ध अभिकरण द्वारा सुवाणा, हुरड़ा एवं कोटड़ी, जहाजपुर पंचायत समितियों का 50-50 कृषकों का दो भ्रमण दल 5 दिवसीय कृषक भ्रमण के लिए राज्य में स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र बूंदी, कोटा, झालावाड, बांरा, अजमेर, नागौर, जोधपुर, एवं पाली के लिए रवाना किया गया। भ्रमण दल को परियोजना निदेशक आत्मा डॉ. जी. एल. चावला, सहायक निदेशक उद्यान डॉ. कृष्ण गोपाल छीपा, सहायक निदेशक उद्यान राकेश माला एवं सहायक निदेशक कृषि विस्तार माणिक लाल वर्मा ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। कृषकों का भ्रमण दल अजमेर में स्थित मसाला अनुसंधान केन्द्र का भ्रमण करके मसाला उत्पादन एवं विपणन सम्बन्धित जानकारी प्राप्त करेगें। साथ ही काजरी जोधपुर अनुसंस्थान केन्द्र का भ्रमण कर बारानी खेती की जानकारी प्राप्त करेगें।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C