बैंकों के लिए सबसे बड़ा आकर्षण का केन्द्र है भीलवाडा- आरके बाजपेयी

पंकज पोरवाल | 30 Nov 2022 06:09

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज, भीलवाड़ा। बैंकिंग सेक्टर में भी अपना कार्य बढाने के लिए आपस में बहुत प्रतिस्पर्धा है। पंजाब नेशनल बैंक राजस्थान में अपना दूसरा स्थान बनाये रखने के लिए काफी प्रयासरत है। अब बैंक ने आईटी आधारित कई तरह की कार्य प्रणाली प्रारम्भ की है, जिससे कस्टमर को भी अपने ऋण आवेदन की स्थिति ज्ञात होती है, साथ ही ऋण आवेदन पर टाइम बाउंड प्रणाली में कार्य किया जा रहा है। यह बात पंजाब नेशनल बैंक के जयपुर फील्ड जनरल मैनेजर आरके बाजपेयी ने आज अपरान्ह मेवाड़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री एवं बैकर्स क्लब की ओर से आयोजित आपसी सम्पर्क वार्ता में कही। उन्होंने कहा कि भीलवाडा एक ऐसा व्यावसायिक एवं औद्योगिक केंद्र है जो किसी भी बैंक के लिए सबसे बड़ा आकर्षण का केन्द्र है। यहां के कॉर्पोरेट ऋण आवेदन पर त्वरित गति से कार्य करने के लिए चीफ जनरल मैनेजर रैंक के अधिकारी की भी नियुक्ति की गई है। कार्यक्रम में बैंक के डिप्टी जनरल मैनेजर एनके बंजारा एवं एसके विश्वकर्मा ने भी बैंक की विभिन्न कॉर्पोरेट एवं अन्य ऋण योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इस दौरान आरएसडब्ल्यूएम लिमिटेड, लग्नम स्पिनटेक्स, सीए एसपी झंवर ने बैंक उपभोक्ताओं की विभिन्न समस्याओं को रखा। कार्यक्रम के प्रारम्भ में मेवाड चेम्बर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ आरसी लोढा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि भीलवाडा 6-7 प्रतिशत प्रतिवर्ष की दर से औद्योगिक विकास कर रहा है। गत दिसम्बर से आयोजित इन्वेस्टर्स मीट में भी 10 हजार करोड से अधिक के एमओयू हस्ताक्षरित हुए, जिनमें 50 से अधिक प्रोजेक्ट पर कार्य चल रहा है। सभी उद्योगों को बैंकिंग सेक्टर के सहयोग की भी आवश्यकता है। बैकर्स क्लब के अध्यक्ष एमजी ब्यास एवं सचिव एलएल गांधी ने भी विचार व्यक्त करते हुए कहा कि भीलवाडा के विकास में सभी बैंक भागीदार है एवं आगे भी सहयोग के लिए तत्पर है। मानद महासचिव आरके जैन ने आभार प्रकट किया।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C