जिले मे बैंकों की सितंबर 2022 तिमाही जिला स्तरीय बैठक का आयोजन

दैनिक भीलवाड़ा | 02 Dec 2022 06:44

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज, भीलवाड़ा जिले की सितम्बर 2022 कि त्रेमासिक डीएलसीसी/डीएलआरसी मीटिंग का आयोजन अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ. राजेश गोयल की अध्यक्षता मे किया गया। अतिरिक्त जिलाधीश ने सभी बैंक अधिकारियों को सरकारी योजनाओं के बैंको मे लंबित आवेदनो का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिये। प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र में जिले के सितम्बर तिमाही के लक्ष्य रुपये 4317.57 करोड़ के बदले रुपये 5198.95 करोड़ की उपलब्धि के साथ 120.41 प्रतिशत की प्राप्ति के साथ-साथ वार्षिक लक्ष्यो मे भी 59.29 प्रतिशत प्राप्ति कर ली गई, जिस पर सभी बैंकों को धन्यवाद दिया जिले की कुल जमाए रुपये 16220.65 करोड़ एवं ऋण राशि 19628.63 करोड़ के साथ कुल वयवसाय बढ़कर रुपये 35849.28 करोड़ हो गया अतिरिक्त जिलाधीश ने सभी बैंक समन्वयको को इन्दिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के आवंटित लक्ष्यो को शीघ प्राप्त करने के लिए निर्देश दिये।                   

 अग्रणी जिला प्रबन्धक सोराज मीणा ने सभी बैंक समन्वयकों को सरकार की फ्लेग शिप योजनाओ मे अधिक से अधिक ऋण वितरण कर लक्ष्य प्राप्ति के लिए अनुरोध किया। रतीय रिजर्व बैंक के सहायक प्रबन्धक धर्मेंद्र कच्छावा ने बैंक अधिकारियों को योजनाओ की पूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि जरूरतमंद को समय पर योजना का लाभ मिल सके, वित्तीय साक्षरता एवं साइबर क्राइम के प्रति आम जनता को जागरूक करने पर ज़ोर दिया     

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C