सिलिकोसिस की नई नीति के अनुसार पात्रों को किया जा रहा लाभान्वित

रविन्द्र सिंह | 17 Dec 2022 06:19

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज, भीलवाडा। राज्य सरकार की सिलिकोसिस की नई नीति के अनुसार रोग प्रमाण पत्र पर पुनर्वास के लिए 3 लाख एक मुश्त, मृत्यु उपरान्त आश्रित को 2 लाख रू.विकलांग एवं विधवा पेंशन तथा पालनहार योजना का लाभ व अंतिम संस्कार के लिए 10 हजार देकर पात्रो को लाभान्वित किया जा रहा है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक ने बताया कि पोर्टल पर संभावित मरीज ई-मित्र के माध्यम से आवेदन कर नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवा सकते है। मरीज जांच पश्चात प्रमाणित होने पर राज्य सरकार की ओर से सिलिकोसिस योजना मे 3 लाख रूपये की सहायता राशि स्वीकृत कर मरीज के खाते में हस्तांतरित की जा रही है। जिले में 1702 मरीजों को सिलिकोसिस पेंशन के रूप मे 1500 रूपये प्रति माह दी जा रही है तथा 519 परिवारो के 910 को पालनहार से लाभान्वित किया जा रहा है।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C