कोविड़-19 से निपटने के लिए भीलवाडा चिकित्सा विभाग की तैयारियां पूरी

दैनिक भीलवाड़ा | 27 Dec 2022 02:11

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज, भीलवाडा कोरोना-19 की चिकित्सा सेवाओं की तैयारियों को परखने के लिए मॉक-ड्रिल के तहत जिले के समस्त चिकित्सा संस्थानों पर मंगलवार को मॉक-ड्रिल कर चिकित्सा संस्थानों की समस्त प्रकार की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। कोविड से निपटने के लिए चिकित्सा विभाग की तैयारियां पूरी है। जिसके अन्तर्गत चिकित्सा संस्थानों में चिकित्सक से लेकर इंतजाम पुख्ता है, ताकि किसी भी स्थिति पर कोरोना का इलाज और नियंत्रण किया जा सके।

डिप्टी सीएमएचओ डॉ. घनश्याम चावला ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जिले के समस्त चिकित्सा संस्थानों पर कोविड मैनेजमेंट को लेकर मॉक-ड्रिल की गई। जिसमें ऑक्सीजन प्लांट, ऑक्सीजन सिलेंडर, कन्सट्रेटर, उपकरण, दवाइयों सहित अन्य उपकरण पूर्ण रूप से सहीं पाए गये। उन्होंने बताया कि जिले में 19 जगहों पर ऑक्सीजन प्लांट संचालित किये जा रहे है। मॉक-ड्रिल के दौरान 16 चिकित्सा संस्थानों पर ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट में सेचुरेशन एवं प्रेशर अन्य उपकरण पुख्ता पाए गये है तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, गुलाबपुरा प्लांट पर उपकरण खराब होने के कारण नहीं चल पाया। जिसकी मरम्मत के लिए हिन्दुस्तान जिंक को सूचना दी गई है। महात्मा गांधी जिला चिकित्सालय के 5 प्लांट में से 3 प्लांट पूर्ण रूप संचालित है। शेष 2 प्लांट में आ रही कमियों को अविलंब दुरूस्ती के लिए कार्यवाही की जा रही है। जिसकी सूचना राज्य सरकार को प्रेषित कर दी गई है। राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले के चिकित्सा संस्थानों पर हर माह मॉक-ड्रिल की जाकर ओडीएएस पोर्टल पर रिपोर्ट सबमिट की जायेगी। बताया कि कोविड-19 इंडिया पोर्टल पर मॉक-ड्रिल की सूचना सभी चिकित्सा संस्थानों पर ऑनलाईन भरी जानी थी। जिसमें मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल, उप जिला चिकित्सालय, 27 सीएचसी, 73 पीएचसी के डेटा सबमिट किये गये है। जिसके अंतर्गत चिकित्सा संस्थानों के लॉजिस्टिक, समस्त ऑक्सीजन प्लांट, कन्सट्रेटर, दवाइयां, मैन पावर व अन्य उपकरण सहित समस्त सुविधाओं की मॉक-ड्रिल की सूचना इन्द्राज की गई।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C