कोली समाज संगठित रहकर शिक्षित बने- महामंडलेश्वर
दैनिक भीलवाड़ा न्यूज, शाहपुर। कोली समाज विकास ट्रस्ट भीलवाड़ा के तत्वावधान में जोगणिया माता धाम कुवाड़ा रोड पर परंपरागत 15 वा स्नेहमिलन भोज का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर हंसरामजी उदासीन ने भामाशाह शिलालेख का लोकार्पण अपने करकमलों से किया गया।
समाज को सम्बोधित करते हुए महामंडलेश्वर हंसराम ने समाजजन का आवांहन करते हुएं कहा कि समाज को संगठित रहकर शिक्षत बनकर समाज का विकास करने का आव्हान किया। समाज द्वारा महामंडलेश्वर हंसराम का साफा बंधवाकर अभिनंदन पत्र भेंट किया गया, समारोह में शहर विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी ने सम्बोधित करते हुए ट्रस्ट द्वारा किये जा रहे कार्यो का अवलोकन किया। उन्होंने समाजहित में किये जा रहे विकासः कार्यो की प्रसंशा की एव जोगणिया माता धाम पर विधायक मद से लेटरिंग बाथरूम हॉल बनाने की घोषणा की। कोली समाज विकास ट्रस्ट भीलवाड़ा के सचिव मुरलीधर लोरवाड़िया ने बताया कि कार्यक्रम में बढलेश्वर महादेव मंदिर शिखर कलश स्थापना एव सामूहिक विवाह सम्मेलन में 5000 से अधिक सहयोग देने वाले भामाशाहों के नाम का शिलालेख पत्थर पर नाम लिखा गया। अध्यक्ष ओम प्रकाश सुनारिया ने बताया कि कार्यक्रम में बढलेश्वर मन्दिर की आय व्यय छायाचित्रों की स्मारिका भी वितरित की गई। कोषाध्यक्ष महेंद्र गेंडावत ने समाज को ट्रस्ट का आय व्यय बताया। समारोह व स्नेहमिलन भोज में केकडी, शाहपुरा, बनेड़ा, बघेरा पुर जावद, बूंदी कोटा, जहाजपुर, टोंक देवली अजमेर आदि गांवों के समाजबंधु भाग लिया। भागीरथ बछापरिया, छोटूलाल पेंटर, रूपलाल, रामलाल, मिश्रीलाल, डालचन्द, प्यारचंद तलाया, मोहनलाल रूवासिया अशोक तलाया, मोतीसिंह मंडिया, राकेश मोतीलाल आमेरिया मौजूद रहे।
और पढ़ें
भीलवाड़ा मौसम

लोकप्रिय खबरें
- मारवाड़ी महिला संगठन का गठन
- जोड़ एवं घुटना दर्द पर वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा सेमिनार आयोजित होगी
- पूर्व भाजपा नेता ने किया सब इंस्पेक्टर से रेप
- नवसंवत्सर पर शहर हुआ भगवामय, मेले में उमड़े शहरवासी, वाहन रैली व केसरिया शोभायात्रा रही ऐतिहासिक
- प्रभारी मंत्री महेश जोशी व शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला से मिले अनिल डांगी