श्मसान घाट पर सुविधाओं का अभाव, प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज | 13 Sep 2021 08:52

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज,बनेड़ा- पंचायत समिति क्षेत्र के बेरा ग्राम पंचायत के इन्दिरा कोलोनी में श्मसान घाट पर सुविधाओं का अभाव होने से लोगों इस बारिश के मौसम में अंतिम संस्कार करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है मगर फिर भी पंचायत प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। इन्द्रा कोलोनी निवासी पुरण मल रेगर ने बताया कि रविवार अल सुबह उसके रिश्ते में नाना लगने वाले भोलाराम रेगर का निधन हो गया था जिनके अंतिम संस्कार के गांव से श्मशान घाट तक जाने वाले पुरे रास्ते किचड़ के फैले हुए होने की वजह से शव यात्रा में शामिल परिवार तथा रिश्तेदारों को बड़ी मुश्किल से श्मशान घाट पहुंचे इनकी परेशानियों का यहां पर भी खात्मा नहीं हुआ क्षेत्र में विगत दो तीन दिन से बारिश का दौर जारी रहने के चलते जब श्मशान घाट पर पहुंचे जहां पर ना ही तो बारिश के दिनों में अंतिम संस्कार करने के लिए यहां पर ना ही तो टीन शेड बना हुआ है ना ही लोगों के बैठने के लिए छायादार स्थान है बारिश के कारण दाह संस्कार करने के लिए लाई गई लकड़ियां भी गिली हो गई जिसके कारण अंतिम संस्कार करने के टायर मंगवाने के बाद टायर पर लकड़ियां जमाने के बाद अंतिम संस्कार किया गया पुरे श्मसान घाट में भी जगह जगह किचड़ के फैले हुए होने तथा बारिश से बचने के लिए कुछ लोग इधर उधर पेड़ की ओट में बैठे तो बाकी के लोग दाह संस्कार के पुरा होने तक बारिश में भीगते रहे।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C