मकान नहीं तोड़ने की एवज में 50 हजार लेते ACB ने पकड़ा

दैनिक भीलवाड़ा | 13 Jan 2023 10:54

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज। भीलवाड़ा एसीबी ने शुक्रवार को आईआरबी मॉर्डन रोड मेकर्स प्राइवेट लिमिटेड के लाइजन ऑफिसर शंभूलाल बावरिया व उसके दलाल हस्तीमल जैन को 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। आरोपी ने यह रिश्वत रोड निर्माण के दौरान प्रार्थी का घर नहीं तोड़ने की एवज में ली थी। एसीबी ने इस मामले में दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक हेमंत प्रियदर्शी ने बताया कि भीलवाड़ा के बेलवा हाल लक्ष्मीपुरा निवासी केदार पुत्र सुकुल सहनी ने 19 दिसंबर को भीलवाड़ा एसीबी द्वितीय कार्यालय में शिकायत दर्ज करवाई थी। उसने बताया कि पुर बाइपास पर उसका निर्माणाधीन मकान है। इस मकान को हाईवे निर्माण कम्पनी आईआरबी मॉर्डन रोड मेकर्स प्राइवेट लिमिटेड राजमार्ग क्षेत्र में आने के कारण तोड़ने जा रही है। इस मकान को नहीं तोड़ने के लिए कम्पनी का लाइजन ऑफिसर 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगकर परेशान कर रहा है। एसीबी को इस शिकायत को मिलने के बाद एसीबी एएसपी ब्रजराज सिंह के नेतृत्व में सीओ शिव प्रकाश की टीम ने ट्रैप करने की कार्रवाई शुरू की। टीम ने मामले का सत्पायन कराया। उसके बाद शुक्रवार को प्रार्थी को रिश्वत की राशि देकर भेजा। जिसे लेते हुए एसीबी ने हरियाणा नारनोन के मीरपुर हाल सुभाष नगर निवासी शंभूदायल बावरिया पुत्र उमराव सिंह व उसके दलाल कमला पॉम भीलवाड़ा निवासी हस्तीमल जैन पुत्र मदनलाल जैन को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से एसीबी ने रिश्वत की राशि भी बरामद की है।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C