भीलवाड़ा समाज कल्याण विभाग योजनाओं के क्रियान्वयन में राजस्थान में प्रथम- पवन गोदारा

पंकज पोरवाल | 13 Jan 2023 04:36

भीलवाडा। राजस्थान राज्य अन्य पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास आयोग अध्यक्ष पवन गोदारा भीलवाड़ा जिले में एक दिवसीय दौरे पर आए। इस दौरान गोदारा ने सर्किट हाऊस में पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि भीलवाड़ा में समाज कल्याण विभाग योजनाओं के क्रियान्वयन में राजस्थान में प्रथम है। जिले में ढाई लाख लोग समाज कल्याण विभाग की योजनाओं से लाभान्वित हुए हैं। योजनाओं के लाभ से वंचित रहे लोगों को लाभान्वित करने के लिए फरवरी और मार्च में ब्लॉक स्तर पर शिविर लगाएंगे। सरकार की मंशा है कि लोगों को योजनाओं का पूरा लाभ मिले और समाज में सकारात्मक बदलाव हो। कांग्रेस ने जनता से किए जो वादे अधूरे हैं वो भी जल्दी ही पूरे होंगे। वहीं राजस्थान में लगातार हो रहे पेपर लीक के मामलों के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में गोदारा ने कहा कि सरकार पेपर लीक प्रकरण को गंभीरता से ले रही है। युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होगा। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान मनोज पालीवाल, श्यामलाल नायक, अमित टांक, सुनील शर्मा, भावेश पुरोहित, शिवदयाल ओझा, मनोज खटीक, भरत व्यास आदि मौजूद थे।  

अगला विधानसभा चुनाव राहुल गांधी के नेतृत्व में लड़ा जायेगा 

गोदारा ने प्रदेश में अगला विधानसभा चुनाव कांग्रेस पार्टी हाथ के निशान व राहुल गांधी के नेतृत्व में लड़ने की बात कही है। गोदारा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित दौरे को लेकर कहा कि पहले मोदी आएंगे फिर कई मदारी आएंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले कई राजनेता आते हैं और अपनी दुकान लगाते हैं फिर चुनाव खत्म होने के बाद दुकान समेट कर चले जाते हैं। जबकि कांग्रेस का हर राजनेता जनता के बीच मौजूद रहता है।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C