सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान वाहन चालकों के लिए निःशुल्क नेत्र जांच का आयोजन

पंकज पोरवाल | 13 Jan 2023 04:38

भीलवाडा। सड़क सुरक्षा सप्ताह के तीसरे दिन शुक्रवार को रोड़वेज बस स्टेण्ड एवं ट्रांसपोर्ट नगर में ड्राईवर्स का निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें सीएमएचओ डॉ. मुश्ताक खान, जिला परिवहन अधिकारी रामकृष्ण चैधरी उपस्थित रहें। बस स्टेण्ड पर लगभग 62 वाहन चालको की नेत्र जांच की गई जिसमें चिकित्सा कर्मियों के साथ परिवहन विभाग से परिवहन निरीक्षक शम्भू लाल बलाई, कनिष्ठ सहायक सरफराज अहमद उपस्थित रहे। ट्रांसपोर्ट नगर में 26 वाहन चालकों की नेत्र जांच की गई जहां परिवहन विभाग से परिवहन निरीक्षक सुरेश जांगिड़, सहायक प्रशासनिक अधिकारी चन्द्रशेखर पाराशर व स्हेन समर्पण फाउण्डेशन से रमेश जोशी, मोनिका गर्ग तथा ट्रांसपोर्ट युनियन अध्यक्ष विश्वबंधु सिंह आदि उपस्थित रहे। नगर परिषद के चित्रकूट धाम में आयोजित किये जा रहे उद्योग मेले मे परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग की स्टॉल पर मेले मे 23 व्यक्तियों को सिम्यूलेटर पर वाहन चालन प्रषिक्षण दे कर सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी दी गई। सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान शहर की विभिन्न स्कूलों में सड़क सुरक्षा विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें स्कूलों के कई छात्र-छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। संेट्रल अकेडमी स्कूल में सड़क सुरक्षा विषय पर परिवहन विभाग द्वारा कार्यषाला का आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी दी गई। शहर के विभिन्न स्थानों पर पुलिस मित्र, पुलिस कर्मी, एवं स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने वाहन चालकों से सड़क नियमों की पालना हेतु समझाइश की गई। मुख्य चैराहों एवं तिराहों पर परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग के उड़नदस्तों ,हितधारक विभाग एवं संस्थाओं द्वारा वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाई गई तथा जिले में विषेष वाहन चैकिंग अभियान भी चलाया गया। कल शहर के समस्त स्कूलों एवं कॉलेजों मे विषेश बाल वाहिनी चैकिंग का अभियान चलाया जाएगा तथा शहर के विभिन्न स्कूलों में सड़क सुरक्षा विषय पर प्रष्नोत्तरी प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C