संगम विश्वविधालय में इंजीनियारिंग दिवस पर दो दिवसीय कार्यक्रम होंगें आयोजित

पंकज पोरवाल | 13 Sep 2021 01:48

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज- संगम विश्वविधालय में स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी विभाग द्वारा 15 सितंबर को अभियंता दिवस पर दो दिन के 14 एवं 15 सितंबर को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। विभागाध्यक्ष डिप्टी डीन डा. विनेश अग्रवाल ने बताया की प्रथम दिन कोलाज मेकिंग, कोडिंग डिकोडिंग, सर्किट निर्माण, लेन गेमिंग आयोजित होंगे। दूसरे दिन रोबो वार, टेक्नो ट्रेजर हंट, परितोषित वितरण आदि कार्यक्रम होंगे। संगम विश्वविधालय के कुलपति प्रो डॉ. करुणेश सक्सेना ने बताया की महान अभियंता भारत रत्न एम विश्वेश्वर्या के जन्मदिवस को पूरे भारत में अभियंता दिवस के रूप में मनाते है। रजिस्ट्रार प्रो राजीव मेहता ने बताया की सारे कार्यक्रम सरकार की कोविड गाइडलाइन तथा सोशल डिस्टेंसिंग के हिसाब से क्रियान्वित किए जाएंगे। विश्वविध्यालय के जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टीनेंट राजकुमार जैन ने बताया की अभियंता दिवस के दो दिवसीय कार्यक्रम में बीटेक, एमटेक, बीसीए, एमसीए, डिप्लोमा के छात्र छात्राएं भाग लेंगे।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C