अर्धनारिश्वर एक शिव तांडव ने मनमोहा वर्कशाॅप डेमोस्ट्रेशन का पांचवा दिन, सयानी चक्रवती की दो विद्यालयों में हुई प्रस्तुतियां

पंकज पोरवाल | 27 Jan 2023 05:04

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़, भीलवाड़ा स्पिक मैके (सोसायटी फाॅर द प्रमोशन आॅफ इण्डियन क्लासिकल म्यूजिक एण्ड कल्चरल एमगंस्ट यूथ) एवं तक्षशिला के सहयोग से दिनांक 23 से 28 जनवरी 2023 तक आयोजित विश्व प्रसिद्व भटनाट्यम की नृत्यांगना सयानी चक्रवती की आज दिनांक 27.01.2023 को प्रथम प्रस्तुती प्रातः 11 बजे रा.उ.प्रा.वि. शास्त्रीनगर एवं द्वितीय प्रस्तुती प्रातः 12.30 रा.उ.प्रा.वि. हाउसिंग बोर्ड शास्त्रीनगर के संस्था प्रधान राजकुमार काकरिया एवं मधु शर्मा ने अतिथियों का स्वागत एवं सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके की। स्पिक मैके समन्वयक कैलाश पालिया ने बताया कि सयानी चक्रवती ने अपने कार्यक्रम की शुरूआत शिव के अर्द्धनारिश्वर स्वरूप से करते हुये शिव एवं पार्वती के अलग-अलग स्वरूपों को जीवन्त करते हुये अर्द्धनारिश्वर की व्याख्या की। भगवान कृष्ण के बाल गोपाल स्वरूपांे को भी दिखाया, दूसरी प्रस्तुती में शिव के तांडव नृत्य में भगवान शिव का रोद्र रूप दिखाते हुये नवरस, शरीर की भगीमाआंे में समभंग, त्रिभंग, अभंग एवं नटराज की मुद्राओं से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मंजू पोखरना, रमा पचिसिया एवं हर्षित वैष्णव सहित कई कलाप्रेमी मौजूद रहे। दोनांे विद्यालयों के कुल 900 बच्चों की उपस्थिति रही।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C