घोडास मे आयोजित मोतियाबिंद निःशुल्क नेत्र शिविर मे 111 रोगी लाभान्वित

पंकज पोरवाल | 29 Jan 2023 05:24

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़, भीलवाड़ा। जिला अधंता निवारण सोसायटी व लोक मगंल सेवा सस्थांन के तत्वावधान मे निःशुल्क मोतियाबिंद आपरेशन शिविर का आयोजन डाग के हनुमानजी घोडास में आयोजित किया गया। लायन्स आई हास्पिटल काडिनेटर एवं आई बैंक प्रभारी लायन राकेश पगारिया ने बताया कि घोडास मे आयोजित मोतियाबिंद निःशुल्क नेत्र शिविर मे 111 रोगी लाभान्वित हुए शिविर प्रभारी व मंच संचालक चन्द्रदेव आर्य ने बताया कि आपरेशन नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. अकिंत मोदी व उनकी टीम द्वारा किए गये। शिविर में नेत्रदान के लिए सभी को आव्हान किया व लायन्स आई हास्पिटल द्वारा किये जा रहे कार्य की प्रशंसा करते हुए सभी को बधाई दी। शिविर मे खाना पीना, रहना, आना जाना, दवाईयां सभी निःशुल्क प्रदान किया गया। लायन पवन पवांर ने बताया कि सभी रोगियों की जांच कर लेन्स प्रत्यारोपण आपरेशन लायन्स आई हास्पिटल भीलवाड़ा में किये गये। लायन आरपी बल्दवा ने बताया कि  डीबीसीएस के सहयोग से जरूरत मंद रोगियों के लिए निःशुल्क शिविर का आयोजन किया जाता रहता है अधिक से अधिक रोगियों इसका लाभ उठाऐ। शिविर प्रभारी चन्द्र देव आर्य ने बताया कि कमलादेवी चैधरी, एसएल लढा व रमेश बागंड के द्वारा सभी रोगियों को कम्बल व नेत्रदान के लिए केरी बैग वितरित किये। शिविर में लोक मगंल सेवा सस्थांन व लायन्स क्लब सदस्यों का सहयोग रहा। सत्यनारायण जागिंड नेत्र सहायक, लालु राम कुमावत, घनश्याम भलावत सहित सभी का सहयोग रहा।

सद्भावना सेवा ट्रस्ट ने वितरित कियें कम्बल 

सद्भावना सेवा ट्रस्ट के तत्वाधान में स्माइल फाउंडेशन के सहयोग से लायंस हॉस्पिटल भीलवाड़ा में मरीजों को 100 कंबल, 25 स्वेटर और फल वितरित किए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता अनिल बुरड़ ने की। मुख्य अतिथि आई बैंक प्रभारी लायन राकेश पगारिया थे। ट्रस्ट अध्यक्ष कमला चैधरी ने बताया की कार्यक्रम में स्नेहलता धारीवाल की ओर से सभी को फल वितरित किए गए। सरिता पोखरना, रीना सिसोदिया, अरुणा पोखरना, अदिति सेठिया, बीना बुरड़, राखी खमेसरा, प्रभा आंचलीया, जूली सूर्या आदि बहने उपस्थित रही।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C