शिक्षिका रीनू शर्मा ने जन्मदिन पर लिया देहदान का संकल्प
भीलवाड़ा। सहयोग सेवार्थ फाउंडेशन के देहदान जागरूकता अभियान देहदान मानव कल्याण के तहत संस्थान के सचिव गोपाल विजयवर्गीय की प्रेरणा से राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय बोरड़ा ब्लॉक सुवाणा में कार्यरत शिक्षिका रीनू शर्मा ने जन्मदिन पर अनुकरणीय कार्य करते हुए परिवारजन की सहमति से देहदान का संकल्प लिया। पत्नी के देहदान के संकल्प की प्रेरणा को अनुकरणीय बताते हुए स्टीवर्ड मोरिस स्कूल में शिक्षक संजीव कुमार पंचोली ने भी इस अनुकरणीय कार्य के लिए पत्नी का उत्साहवर्धन किया एवं भाई अजय पंचोली, मोनिका शर्मा एवं पुत्र गर्व पंचोली सहित सभी परिवारजनों की सहमति से मानव कल्याण हेतु देहदान का संकल्प लेते हुए कहा मरने के बाद भी हमारा शरीर मानव कल्याण के कार्य मे आये। शिक्षक दंपत्ति ने राजकीय विजयराजे सिंधिया मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. पवन कुमार की उपस्थिति में संकल्प पत्र भरकर मेडिकल कॉलेज को सौपे। डॉ. पवन कुमार ने इस जन्मदिन पर किये गए अनुकरणीय कार्य के लिए दंपत्ति की प्रसंशा करते हुए कहा कि आमजन को इस हेतु पहल करनी चाहिए देहदान संकल्प परिवारजनों की सहमति से भरने चाहिए।
और पढ़ें
भीलवाड़ा मौसम

लोकप्रिय खबरें
- तमिलनाडु CM के बेटे ने सनातन धर्म को बीमारी बताया, दिल्ली में FIR दर्ज
- भीलवाड़ा में स्कूल का समय चेंज: कलेक्टर ने जारी किया आदेश, कक्षा एक से आठवीं तक का स्कूल समय 7.30 से 11 बजे तक
- खनन विभाग की कार्रवाई: ओवरलोड बजरी ले जाने पर लगाया जुर्माना, 6 ट्रैक्टरों को जब्त कर थाने में खड़ा करवाया
- जन आशीर्वाद यात्रा का दूसरा दिन
- महाराणा कुम्भा ट्रस्ट के विकास में किसी प्रकार की नहीं रखी जायेंगी कमी: मणीराजसिंह