वरिष्ठ नागरिकों के लिए 10 दिवसीय पंचकर्म चिकित्सा शिविर का शुभारंभ
दैनिक भीलवाड़ा न्यूज- फाउण्डेशन नगर शाखा के सहयोग से राजकीय एकीकृत आयुष चिकित्सालय के तत्वाधान में वरिष्ठ नागरिकों के लिए 10 दिवसीय पंचकर्म चिकित्सा शिविर का शुभारंभ विप्र फाउण्डेशन के लक्ष्मीनारायण व्यास की अध्यक्षता में उपनिदेशक सत्यनारायण शर्मा, प्रधान चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय कुमार शर्मा, डॉ. प्रियदर्शिनी शर्मा, नर्सिंग अधीक्षक अरूण पण्डित, पूर्व उपसभापति दिनेश शर्मा, लोकेश तिवाड़ी, तुलसीराम शर्मा, ज्योति आशीर्वाद ने धन्वतरि भगवान एवं परशुराम जी के दीप प्रज्वलित करके बड़ी उत्साह के साथ किया। उपनिदेशक सत्यनारायण शर्मा ने आयुर्वेद चिकित्सा की उपयोगिता बताते हुए पंचकर्म चिकित्सा को स्वास्थ्य के लिए संजीवनी बताया और शिविर में लिये जाने वाली सुविधाओं और स्वस्थ रहने की शुभकामनाआंे के साथ विधि बताई। डॉ. संजय कुमार शर्मा (पीएमओ) ने विप्र फाउण्डेशन का आभार व्यक्त करते हुए सभी रोगियों को स्वागत करते हुये पूरी पंचकर्म प्रक्रिया और इससे होने वाले लाभ बताये। इस शिविर में 100 रोगियों ने परामर्श एवम औषधि ली। जोड़ो के दर्द, गठिया, सायटिका एवम कमर दर्द के 49 रोगियों को पंचकर्म हेतु पंजीकृत किया गया। शिविर में भीलवाड़ा एवम आस पास के शहर से कई रोगियों ने चिकित्सा का लाभ लिया है। इन रोगियों को 10 दिन तक निरन्तर पंचकर्म विधि उपचार दिया जाएगा। विप्र मेडिकल बैंक अध्यक्ष हरीश ओझा ने कहा कि मेडिकल बैंक द्वारा हर वक्त आवश्यक साधन संसाधन उपलब्ध करायेगें। पूर्व उपसभापति दिनेश शर्मा, तुलसीराम शर्मा, ज्योति आशीर्वाद ने विश्वास दिलाया कि तन-मन-धन से विप्र फाउण्डेशन हमेशा सेवा के तत्पर रहेगा। नगर अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण व्यास ने राजकीय एकीकृत आयुष चिकित्सालय के सभी अधिकारी एवं सहयोगियों का बहुत धन्यवाद, आभार जताया, जिसने हमें बडे़ बुजुर्गों की सेवा करने का सुनहरा अवसर दिया। इस अवसर पर राजेश शर्मा, अनुराग शर्मा, शुभम सुखवाल, पवन भाटी, अनिता शर्मा, हरिशंकर पारीक, गोपीकिशन शर्मा, नीरू शर्मा, संजय शर्मा, हरीश ओझा, सुनील शर्मा, प्रकाश पंचोली एवं समस्त विप्र फाउण्डेशन कार्यकारिणी उपस्थित रही।
और पढ़ें
भीलवाड़ा मौसम

लोकप्रिय खबरें
- मोदी बोले- विपक्षी एकता बैठक कट्टर भ्रष्टाचारियों का सम्मेलन:इनका एक ही एजेंडा- न खाता न बही, जो परिवार कहे वही सही
- 251 कलशो के साथ महिलाओ ने निकाली कलश यात्रा
- एक्यूप्रेशर चिकित्सा एवं फिजियोथैरेपी सेवा में दर्जनों रोगी रोज हो रहे लाभान्वित
- राज्य सीनियर तैराकी प्रतियोगिता में दूसरे दिन प्रातकालीन सत्र में चार नये रिकार्ड बने
- आसींद में 4 जगह गिरी बिजली:भैंस की मौत, बच्चे को लगा झटका