जिले में सर्वोत्तम स्वास्थ्य सेवाओं के लिए सीएमएचओ व बापूनगर डिस्पेंसरी के प्रभारी को किया राज्य स्तर पर सम्मानित

दैनिक भीलवाड़ा | 06 Feb 2023 02:48

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज, भीलवाडा़ जिले में वर्ष 2021-22 में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अन्तर्गत गर्भवती महिलाओं को प्रदान की गई सर्वोत्तम व गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 मुस्ताक खान एवं बापूनगर सिटी डिस्पेंसरी के प्रभारी अधिकारी डॉ0 अनुराग शर्मा को सोमवार को राज्य चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान झालाना डूंगरी जयपुर में आयोजित समारोह में निदेशक राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान, जयपुर डॉ0 ओ.पी. थाकन तथा परियोजना निदेशक, मातृत्व स्वास्थ्य डॉ0 तरूण चौधरी ने राज्य स्तरीय आई प्लीज फॉर 9 अचीवर्स अवार्ड से सम्मानित किया गया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुस्ताक खान ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जिले में माह की प्रत्येक 9, 18 व 27 तारीख को आयोजित होने वाले प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 संजीव शर्मा के सफल क्रियान्वयन में भीलवाडा जिले द्वारा प्रदेश स्तर पर उल्लेखनीय सेवाएं गर्भवती महिलाओं को प्रदान की गई। डॉ0 अनुराग शर्मा के नेतृत्व में बापूनगर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की राज्य में सर्वोत्तम उपलब्धियां रही है। इसके लिए सोमवार को भीलवाड़ा जिले सहित प्रभारी अधिकारी, सिटी डिस्पेंसरी, बापूनगर को राज्य स्तर पर पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया है।

अभियान के दौरान वर्ष 2021-22 में 1711 गर्भवती महिलाओं को निःशुल्क जांच, उपचार व परामर्श सेवाओं से लाभान्वित किया गया। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान चिकित्सा संस्थानों में आने वाली गर्भवती महिलाओं की हीमोग्लोबिन, ब्लड, सिफलिस, एचआईवी, हेपेटाइटिस-बी, ब्लड शुगर, यूरीन, एल्बुमिन शुगर, यूरिन प्रेग्नेंसी टेस्ट, बीपी, वजन सहित ऊंचाई आदि जांचने के साथ-साथ आयरन, फॉलिक एसिड, कैल्शियम, कृमि नियंत्रण हेतु निःशुल्क दवाएं उपलब्ध करवाई जाती है साथ ही गर्भवती महिलाओं को उचित पोषण आहार की सलाह के साथ जिले में अस्पताल प्रबंधकों द्वारा भामाशाहों के सहयोग से फल, गुड, चने व मिठाई का वितरण किया जाता है। अभियान के दौरान महिलाओं को संस्थागत प्रसव व परिवार कल्याण की सेवाओं की जानकारी भी राजकीय जिला चिकित्सालय सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर गर्भवती महिलाओं को चिकित्सकों व स्त्रीरोग विशेषज्ञों की देखरेख में उपलब्ध करवाई जाती है।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C