जिले में राज्य का प्रथम सिलिकोसिस जागरूकता एवं संवाद कार्यक्रम आयोजित

दैनिक भीलवाड़ा | 08 Feb 2023 06:04

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज, भीलवाड़ा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा चिंतन शिविर में सिलिकोसिस बीमारी से बचाव के लिए समस्त उपाय सुनिश्चित करने के दिशा-निर्देशों एवं तत्पश्चात् अतिरिक्त मुख्य सचिव(खान) सुबोध अग्रवाल के दिशा-निर्देशों की क्रियान्विति सुनिश्चित करने के क्रम में दिये गये निर्देशानुसार निदेशालय खान एवं भू विज्ञान विभाग, उदयपुर व जिला प्रशासन भीलवाड़ा के संयुक्त तŸवाधान में राज्य में प्रथम बार भीलवाड़ा जिले में खनन से जुड़़े पट्टाधारियो एवं खनिज आधारित उद्योग के प्रतिनिधियों के साथ सिलिकोसिस जागरूकता एवं संवाद कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में किया गयसंवाद कार्यक्रम में खान एवं भू विज्ञान विभाग निदेशक संदेश नायक एवं जिला कलक्टर आशीष मोदी द्वारा संबंधित विभागीय अधिकारियों एवं उद्यमियों को सिलिकोसिस बीमारी से बचाव के लिए आधुनिक तकनीक, सुरक्षा उपकरणों, वेट ड्रिलिंग का उपयोग किये जाने के संबंध में निर्देशित किया गया। कार्यक्रम में जिला क्षय अधिकारी प्रदीप कटारिया ने सिलिकोसिस बीमारी के कारण एवं बचाव के संबंध में विस्तृत प्रस्तुतिकरण दिया एवं बताया कि सिलिकोसिस लाईलाज बीमारी है, जिसका बचाव डस्ट मास्क का उपयोग करने, वेट ड्रिलिंग का प्रयोग करने, खनन उद्योग में धूल कणों को हवा में उड़ने से बचाव करने से हो सकता हैं।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C