अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, सड़क हादसे में स्टूडेंट की मौत

दैनिक भीलवाड़ा | 08 Feb 2023 02:24

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज। भीलवाड़ा में बुधवार सुबह परीक्षा देने जा रहे एक स्टूडेंट को अज्ञात वाहन ने चपेट में ले लिया। जिससे वह गंभीर घालय हो गया। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। उसे तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी हॉस्पिटल पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाकर मृतक के परिजनों को सूचना दी।

पुर थाने के हैडकांस्टेबल पीरूलाल ने बताया कि सुखाड़िया स्टेडियम के पास एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार एक बालक को चपेट में ले लिया जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान मंडपिया रेलवे स्टेशन के सामने राम नगर निवासी आकाश अधिकारी (17) पुत्र पल्टू अधिकारी के रूप में हुई। मृतक आकाश 11वीं कक्षा का स्टूडेंट था। उसके स्कूल में थर्ड टेस्ट चल रहे थे। सुबह वह अपने घर से बाइक लेकर स्कूल के लिए निकला था। पुलिस की सूचना पर मृतक के परिजन मोर्चरी पहुंचे।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C