राजस्व मंत्री ने ज्ञानगढ़ में 550 लाख की लागत के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन निर्माण कार्य का किया शिलान्यास

मूलचन्द पेसवानी | 11 Feb 2023 03:45

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़, भीलवाड़ा राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने शनिवार को ज्ञानगढ़ में मुख्यमंत्री बजट घोषणा वर्ष 2021–22 के तहत राशि रु 550 लाख की लागत के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र मांडल में करेडा ब्लॉक के विभिन्न गांवों में पदयात्रा एवं मोहल्ले वाइज जनसुनवाई भी की। उन्होंने विजन इंडिया वेलफेयर सोसाइटी के माध्यम से पंचायत समिति करेड़ा की विभिन्न ग्राम पंचायतों के 40 दिव्यांगजनों को स्कूटी भी वितरण की।

इस दौरान आमजन को संबोधित करते हुए राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा पेश किया गया यह बजट उनकी दूरगामी सोच को दर्शाता है। यह बजट किसानों, पशुपालकों, महिलाओं, कर्मचारियों, उद्यमियों, मजदूरों, दिव्यांग और वंचितों वर्गो, युवाओं सहित हर वर्ग की उम्मीदों एवं आकांक्षाओं को पूरा करने वाला साबित होगा।

उन्होंने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनने से क्षेत्र वासियों को अब इलाज के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। एक छत के नीचे लगभग सारी सुविधाओं से लैस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र होगा, जिसमें चिकित्सक, कंपाउंडर और नर्सिंग कर्मियों की नियुक्तियां की जाएगी। साथ ही मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के माध्यम से पैसे के अभाव में किसी को इलाज से वंचित नहीं रहना पड़ेगा। इस दौरान उपखंड अधिकारी महिपाल सिंह, ब्लॉक विकास अधिकारी त्रिलोकाराम, सीएमएचओ डॉ मुश्ताक खान, जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद रहे।

राजस्व मंत्री 12 फरवरी को प्रातः 10 बजे डूंगरी का देवजी, चिलेश्वर में सामाजिक समारोह में, प्रातः 11 बजे अति रूद्र व शतचंडी महायज्ञ में भाग लेंगे तथा दोपहर 1 बजे सुरास में राज्य स्तरीय मोंटेक्स बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ करेंगे तत्पश्चात सायं 6 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगें।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C