इंटेक ने राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्रों को विरासत संरक्षण का महत्व बताया

पंकज पोरवाल | 04 Mar 2023 04:50

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज, भीलवाड़ा भारतीय सांस्कृतिक निधि (इन्टेक) चेप्टर भीलवाड़ा द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना मा.ला.व. राजकीय महाविद्यालय के 100 छात्र-छात्राओं को विश्व वन्यजीव दिवस एवं राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के चैथे दिन स्मृति वन में विरासत संरक्षण का महत्त्व बताया। इंटेक संयोजक बाबूलाल जाजू ने वन्य जीव संरक्षण दिवस पर पक्षियों को नियमित रूप से दाना पानी देने, वन्य जीवों का संरक्षण करने, हमारी पुरखों की धरोहर पुरातत्व महत्व के स्थलों के संरक्षण एवं हमारी संस्कृति, त्योहार एवं रीति रिवाजो को बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। को कन्वीनर श्याम सुंदर जोशी ने कुएं, बावड़ियों, तालाबो, नदियों, झरने, पहाड़, जंगली जीव जंतुओं सहित कृत्रिम व प्राकृतिक विरासतों का महत्व बताया। कोषाध्यक्ष दिलीप गोयल ने बताया कि इंटेक संस्था की ओर से क्विज प्रतियोगिता के 19 विजेताओं को प्रशंसा पत्र प्रदान किए गए। इन्टेक के विद्यालय कार्यक्रम प्रभारी गुमानसिंह पीपाड़ा ने संस्था का परिचय दिया। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए शिविर प्रभारी डॉ कांता मीणा ने आभार व्यक्त किया। प्रो डॉ राजश्री सेठी, प्रो राजूराम सांसी, लक्ष्मण गुर्जर ने भी विरासत संरक्षण के प्रति विचार व्यक्त किए।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C