चेटीचण्ड महापर्व के उपलक्ष में किया स्टिकर का विमोचन

मूलचन्द पेसवानी | 08 Mar 2023 02:31

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज, भीलवाड़ा। सिंधी समाज के आराध्य भगवान झूलेलाल के प्राकट्य दिवस चेटीचण्ड के उपलक्ष में सिंधी समाजजनों ने स्थानीय सुंदरम रिसोर्ट में स्टिकर का विमोचन किया।

सिंधी समाज के प्रवक्ता मूलचन्द बहरवानी ने बताया कि चेटीचण्ड महापर्व के 21 से 24 मार्च तक आयोजित होने वाले 4 दिवसीय कार्यक्रमों को लेकर चेटीचण्ड महापर्व आयोजन समिति ने बुधवार शाम को झूलेलाल मित्र मण्डल के अध्यक्ष हीरालाल गुरनानी के नेतृत्व में स्टीकरों का विमोचन किया। इन स्टीकरों में आगामी चेटीचण्ड महापर्व के कार्यक्रम की जानकारी दी गई है।

कार्यक्रम की शुरुआत में थांवरदास परिवार की ओर से पूज्य झूलेलाल भगवान की आराधना की गई। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी हेमनदास भोजवानी, वीरुमल पुरसानी, परमानंद गुरनानी, सुरेश भोजवानी, मंगलदास, हरीश राजवानी, लखन लालवानी, नारू मल लालवानी, अशोक धीरवानी, हनुमान लखवानी, राजकुमार गुरनानी, कमल हेमनानी, मनोज गोपलानी, वासुदेव मोतियानी, शेरू निहलानी, बाबू लाल शर्मा, पुरुषोत्तम खियानी, रमेश पमनानी सहित बड़ी संख्या में सिंधी समाज के गणमान्य लोग मौजूद थे।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C