कायमखानी कॉम को मिले तीन डॉक्टर, समाज ने किया अभिनंदन
दैनिक भीलवाड़ा न्यूज, शाहपुरा। शाहपुरा कायमखानी समाज ने एक सार्वजनिक समारोह के तहत वरिष्ठ समाजसेवी हाजी चांद खा कायमखानी व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बनेड़ा के पूर्व अध्यक्ष याकूब खान कायमखानी की अगुवाई में कॉम के तीन युवा डॉक्टरों डॉ. नावेद खान, डॉ. रियाज खान का माला, साफा व श्रीफल देकर और डॉ. नाजमीन बानू का माला व शॉल ओढ़ाकर किया सम्मान। इस मौके CMHO डॉ. मुस्ताक खान, पार्षद डॉ. इशाक खान, PCC मेम्बर सन्दीप जीनगर, नगर अध्यक्ष बालमुकंद तोषनीवाल, DMFT सदस्य राजकुमार बैरवा, जीवदया सेवा समिति के संयोजक अत्तु खा कायमखानी, अंजुमन कमेटी के सदर सलीम खान, सचिव रमजान खान, पार्षद इकबाल खान, हमीद खान, मुबारिक हुसैन पूर्व पार्षद सद्दीक पठान, adv. दीपक पारीक अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
CMHO डॉ मुस्ताक खान ने कहा की आज शिक्षा ही एकमात्र माध्यम है जिससे आप हर क्षेत्र में आगे आकर चाहे वो चिकित्सा हो या अन्य क्षेत्र समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति की मदद कर सकते है ओर शिक्षा ही वो माध्यम हैं जो समाज को अंधेरे से उजाले की ओर ले जाती हैं
पार्षद डॉ. इशाक खान ने कहा युवाओ को इनसे प्रेरणा लेकर अपने मनोबल को बढ़ाते हुए सफलताओं की ओर निरन्तर बढ़ते हुए समाज और देश हित मे कार्य करने चाहिए। जीवदया सेवा समिति के संयोजक अत्तु खां कायमखानी ने इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि ये समाज के हर तबके को अपनी सेवाएं देकर समाज और क्षेत्र का मान बढ़ाएंगे।
इस समारोह में दुग्ध उत्पादक समिति के अध्यक्ष सद्दीक खान, ASI चिराग खा कायमखानी, अध्यापक इस्माईल खान, नूर मोहम्मद, रेहान खान, राहिल खान, बरकत खा सरदार पूरा, पूर्व कृषि अधिकारी फिरोज खान, हबीब खान, हाजी अहमद खा, इरफान खान, सलीम खान, फरीद खान, भूरे खान, हनीफ खान, जाकिर खान, हीरा खा, भगवान जोशी, संजय त्रिपाठी, दिनेश भाटी, अरविंद लढ़ा, मनोज पुरोहित, अनिल भाटी, फिरोज खान, फारूक खान, फतेह मोहम्मद, इकबाल खान PTI, भीम खान, रणजीत खान, फय्याज खान, मोहम्मद अली खा, अजय सिंह , रामलक्ष्मण, पूर्व CR गोपाल भील के साथ गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
और पढ़ें
भीलवाड़ा मौसम
