किरोड़ीलाल SMS छोड़कर दिल्ली रवाना: बोले- सीएम-धारीवाल गरीब की लड़ाई लड़ने वाले को आतंकी मानते हैं, तो मैं ये करता रहूंगा

दैनिक भीलवाड़ा | 14 Mar 2023 04:21

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज।भाजपा के राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीणा इलाज के लिए सवाई मान सिंह हॉस्पिटल (SMS) छोड़कर मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे दिल्ली रवाना हो गए। उन्हें SMS हॉस्पिटल प्रशासन ने दिल्ली रेफर नहीं किया है। किरोड़ी खुद की इच्छा से दिल्ली गए हैं। अब किरोड़ी एम्स में इलाज करवा सकते हैं। दिल्ली रवाना होने से पहले किरोड़ी ने सरकार पर उनके इलाज में क्रूरता और लापरवाही बरतने के आरोप लगाए। उन्होंने सीएम अशोक गहलोत और मंत्री शांति धारीवाल को भी निशाने पर लिया है। डॉ. किरोड़ी ने एसएमएस के डॉक्टरों की तारीफ की, लेकिन उन पर सरकारी दबाव में होने की बात कही।

मंत्री शांति धारीवाल के बयान पर किरोड़ी लाल मीणा ने कहा- मैं सड़क पर गरीबों की लड़ाई लड़ता हूं। लाठी खाता हूं, धरना देता हूं। प्रदर्शन करता हूं, जेल जाता हूं। मुख्यमंत्री और शांति धारीवाल की परिभाषा आतंकी की है। उनकी नजर में अगर मैं आंतकी हूं। अगर वे इसे आतंक मानते हैं तो मैं यह आतंक छोड़ने वाला नहीं हूं। दीन-हीन, गरीब की लड़ाई इसी मजबूती से लड़ता रहूंगा।

आंदोलन जारी रहेगा

वीरांगनाओं के समर्थन में किए जा रहे आंदोलन पर किरोड़ी ने कहा- आंदोलन अंतिम सांस तक जारी रहेगा। अंतिम लक्ष्य की प्राप्ति तक जारी रहेगा।

सीएम इलाज में मेरे जैसा बर्ताव किस गरीब के साथ नहीं करे

किरोड़ी ने कहा- खुद की मर्जी से एसएमएस छोड़कर हायर सेंटर के लिए जा रहा हूं। मैंने बार-बार आग्रह किया, लेकिन रेफर नहीं किया। सरकार इलाज में क्रूरता और लापरवाही बरत रही है। डॉक्टरों ने खूब केयर की, लेकिन ये सरकार के दबाव में हैं। मेरे सर्वाइकल में सी 4 से सी 7 तक चोट लगी है। इसकी वजह से स्पाइनल कॉर्ड में सूजन आ गई है। हालत बिगड़ रही है। अब अपनी इच्छा से दिल्ली जा रहा हूं। मुख्यमंत्री को धन्यवाद कि जिस तरह का व्यवहार इलाज में मेरे साथ कर रहे हो। वैसा व्यवहार किसी गरीब के साथ नहीं करें।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C