जिला स्तरीय स्पेशल टास्क फोर्स एवं जिला पर्यावरण समिति की बैठक

दैनिक भीलवाड़ा | 15 Mar 2023 07:01

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज,भीलवाड़ा। जिला स्तरीय स्पेशल टास्क फोर्स समिति एवं जिला पर्यावरण समिति की बैठक जिला कलक्टर आशीष मोदी की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जिला कलक्टर ने पर्यावरण संरक्षण के संबंध में की जा रही कार्यवाही की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि जिले के पर्यावरणीय परिदृश्य एवं पर्यावरणीय समस्याओं, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, बायो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट, ध्वनि प्रदूषण, कंस्ट्रक्शन व डिमोलिशन वेस्ट, सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम के लिए अभियान चलाकर कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।

बैठक के दौरान जिला पर्यावरण समिति के सदस्य सचिव एवं उप वन संरक्षक वीर सिंह ने बताया कि पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी की जागरूकता के लिए शैक्षणिक संस्थाओं में इको क्लब के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जा रहा हैं। जिला कलक्टर ने कोदूकोटा में मछलियों की मौत संबधी प्रकरण में मत्स्य विभाग तथा प्रदूषण नियंत्रण मंडल को संयुक्त रिपोर्ट बनाकर प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया। ध्वनि प्रदूषण के नियंत्रण के लिए की जा रही कार्यवाही संबंध में प्रदूषण नियंत्रण मंडल के अधिकारी ने बताया कि शहर में पांच प्रमुख स्थानों पर मासिक ध्वनि अनुश्रवण किया जाता है साथ ही विस्तृत रिपोर्ट भी पेश की। जिला कलक्टर ने परिसंकटमय अपशिष्टो का व्ययन के नियमानुसार निष्पादन की सतत निगरानी करने तथा परिसंकटमय अपशिष्टो का व्ययन संबंधित रिपोर्ट भिजवाने के प्रदूषण नियंत्रण मंडल को निर्देश दिए।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C