भीलवाडा कलर बेचने वालों को खूब भाया, एक हजार मुस्लिम कलर बेचने आये

दैनिक भीलवाड़ा | 15 Mar 2023 12:29

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज, भीलवाड़ा। रंगों के त्योहार होली का नाम आते ही आंखों के सामने रंग बिरंगे कलर छा जाते है। कई त्योहारों की तरह होली के पर्व को उत्साह से मनाने के लिए कई परिवार ऐसे है जो भीलवाडा में यूपी के विभिन्न जिलों से कलर बेचने आते है और सुशियों के रंग होली के जरिए से बिखेर जाते है।

शीतला सप्तमी के अवसर पर करीब एक हजार मुस्लिम लोग यूपी के विभिन्न जिलों कस्बों से भीलवाडा में कलर बेचने आये। शहर में आज रंग बड़े ही हर्षोल्लास के साथ खेला गया है इसी को लेकर दूसरे राज्यों से यहां लोग कलर व गुलाल बेचने आते है। आज सुबह से ही गली.मोहल्लों में रंग.गुलाल उड़ रहा है।

कलर बेचने वाले बाराबंकी (यूपी) के हबीब पठान ने बताया की वो पहली बार भीलवाडा में कलर बेचने आया, भीलवाड़ा की शीतला सप्तमी होली के त्योहार के बारे में काफी सुना है इसी को लेकर वह भी यहां कलर व गुलाल बेचने आया है और उसने सभी शहर वासियों के लिए होली शीतलाष्टमी के पर्व को लेकर खुशहाली की कामना की है। और कहा कि उनका काम चूड़ी बनाने बेचने का है, लेकिन उससे परिवार के खर्चे की पूर्ति नही हो पा रही है इससे पहले भी मैंने एमपी एव छतीसगढ़ में भी कलर गुलाल बेची।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C