सरकार के मंत्रियों ने जिला कलेक्टर के साथ किया महात्मा गांधी अस्पताल का निरीक्षण

Dainik bhilwara | 01 Apr 2023 06:32

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़, भीलवाड़ा। राजस्व मंत्री रामलाल जाट, राज्य बीज निगम अध्यक्ष धीरज गुर्जर व जिला कलक्टर आशीष मोदी व्यवस्थाओं का जायजा लेने महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने एमसीएच विंग स्थित पीडियाट्रिक आईसीयू, मदर मिल्क बैंक, प्राइमरी हेल्थ वार्ड, समेत विभिन्न वार्डाे का दौरा किया। उन्होंने पीएमओ डॉ गौड़ को अस्पताल में साफ सफाई संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए व मरीजों से बातचीत कर उनके इलाज के संबंध में जानकारी ली।

इस दौरान एमजी हॉस्पिटल पीएमओ डॉ अरूण गौड़, सीएमएचओ डॉ मुश्ताक खान ने अस्पताल में मरीजों को दिए जा रहे समयबद्ध इलाज, सुविधाओं की जानकारी दी। इस दौरान अन्य जनप्रतिनिधि तथा अस्पताल स्टाफ भी मौजूद रहा। पीएमओ डॉ अरुण गौड़ ने अवगत कराया कि मरीजों का भार बढ़ने के साथ अतिरिक्त बेड लगवाने, ऑब्जरवेशन वार्ड बनाने, बच्चों के लिए पीडियाट्रिक आईसीयू चालू करने सहित कार्य किए गए। यह सब राज्य सरकार की संवेदनशीलता व उपलब्ध करवाई गई मजबूत आधारभूत सुविधाओं तथा आमजन को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य उपलब्ध कराने की मंशानुरूप हुआ है।

राजस्व मंत्री ने कहा कि जिले में स्वास्थ्य सुविधाएं बेहद अच्छी है। जिससे जनता को समय पर तथा निशुल्क इलाज मिल रहा है। उन्होंने कहा कि अस्पताल प्रशासन, चिकित्सक सभी मुस्तैदी से इलाज करने में लगे हैं तथा मरीजों के लिए अतिरिक्त वार्ड की व्यवस्था भी की गई है। इसके लिए उन्होंने चिकित्सकों को धन्यवाद दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि अस्पताल में निरंतर आधारभूत संसाधन उपलब्ध करवाए जा रहे हैं, ताकि मरीजों को सहूलियत रहे।

राज्य बीज निगम अध्यक्ष धीरज गुर्जर ने कहा कि अस्पताल में आईपीडी तथा ओपीडी में मरीज भार बढ़ने पर भी अच्छी चिकित्सा सुविधाएं दी जा रही है इसके लिए उन्होंने अस्पताल स्टाफ को धन्यवाद दिया।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C