माता तुलसी संग विवाह रचाने गाजे बाजे के साथ बागोर से भीलवाड़ा पहुँचे ठाकुरजी

दैनिक भीलवाड़ा | 01 Apr 2023 07:35

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़, भीलवाड़ा चेत्र मास शुक्ल पक्ष एकादशी पर आज शनिवार को बागोर जाटों का मोहल्ला चौक स्थित सेठियों के श्री नृसिंह भगवान मन्दिर से दुपहिया, चौपहिया वाहनों के साथ ही दो बसों में सैकड़ों महिला पुरूष बारातियों संग ठाकुरजी दोपहर 2 बजे गाजे बाजे के साथ तुलसी विवाह रचाने भीलवाड़ा के लिए बारात लेकर बागोर से निकले।

मुरली सेठिया ने बताया कि प्रथम पूजनीय भगवान श्री गणेश जी महाराज व ठाकुरजी श्री चारभुजानाथ जी की असीम कृपा से तुलसी विवाह की शुभबेला में बागोर सेठियों के नृसिंह मन्दिर से ठाकुरजी तुलसी माता संग विवाह रचाने बारात लेकर दोपहर 2 बजे भीलवाड़ा के लिए बागोर से निकले। बारातियों का भीलवाड़ा पहुँचने से पूर्व पांसल गांव बाहर स्थित हनुमान मंदिर पर सेठिया परिवार ने बारातियों का स्वागत सत्कार कर जलपान करवाया। तद्पश्चात ढोल नगाड़ों संग ठाकुरजी व बारातियों को जान के डेरे महिला आश्रम के पास पहुँचाया। बाद इसके ठाकुरजी की बिन्दोली निकाल बारात स्वागत करते हुए सांय 4:30 बजे ठाकुरजी तोरण मारने मातातुलसी के घर आँगन पहुँचे। जहां गोधूलिक वेला में माता तुलसी संग विधिवत मंत्रोचार के साथ सात फेरे लेते हुए ठाकुरजी ने विवाह रचाया।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C