लाडो सेवा फाउंडेशन ने दांडी यात्रा निकाल कर दिया गांधी को अपनाने का संदेश
दैनिक भीलवाड़ा न्यूज - लाडो सेवा फाउंडेशन द्वारा संचालित लाडो स्पोर्ट्स एकेडमी के अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने बताया कि राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय बापुनगर की शिक्षिका लक्ष्मी शर्मा के नेतृत्व में नुक्कड़ नाटक के द्वारा महात्मा गांधी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि आज महात्मा गांधी की 150वीं जन्म शताब्दी मनाने के पश्चात भी लोग गांधी को अपने जीवन में आत्मसात नहीं कर पा रहे हैं आज के बदलते परिवेश में गांधीजी को जीवन में उतारने की ओर ज्यादा आवश्यकता है हम लोग गांधी को केवल स्वच्छता तक ही सीमित रखते हैं लेकिन गांधी की ग्रामोदय योजना शांति सद्भाव, आपसी प्रेम भाईचारे की बातें, पर्यावरण संरक्षण की बातें एवम मानवीय मूल्यों में गिरावट से भारत ही नहीं5 अपितु संपूर्ण दुनिया त्रस्त है आज हमें गांधी के विचारों को हत्यारों की तरह प्रयोग में लाने की आवश्यकता है लाडो द्वारा नुक्कड़ नाटक जे माध्यम से बापू नगर में स्थित बंजारा बस्ती में स्वच्छता का संदेश दिया एवं हनुमान मंदिर के सामने स्थित चौराहे पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को गांधी जी को अपने जीवन में आत्मसात करने की प्रेरणा दी लाडो की रचना धोबी, गंगा सुवालका, रिमझिम राठौड़ ,सोनम कंवर शेखावत ,नम्रता कंवर,मनीषा लोहार ,खुशनुमा बानो, पायल अंजलि छिपा ,साक्षी राजपूत हीना वैष्णव ,भावना कुमावत, पायल वैष्णव सहित अनेक बालिकाओं ने गांधी जी को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों तक पहुंचाने का सराहनीय कार्य किया।
और पढ़ें
भीलवाड़ा मौसम
लोकप्रिय खबरें
- नहीं सहेगा राजस्थान को लेकर भाजपा की 6 विधानसभा में 26-27 जुलाई को बैठके
- दो मासूम के साथ कुएं में कूदी मां, 3 घण्टे की मशक्कत के बाद बाहर निकाले शव
- खटीक समाज के तत्वावधान में प्राण प्रतिष्ठा एवं नवकुंडात्मक विष्णु महायज्ञ 19 मई से
- 75 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में: खटीक समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में तुलसी विवाह
- द कश्मीर फाइल्स फ़िल्म के शाहपुरा प्रसारण करने के लिये मांग पत्र सौपा