तेलघाणी बोर्ड को लेकर तेली समाज सर्व संगठनों की बैठक संपन्न

पंकज पोरवाल | 15 Apr 2023 06:00

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़, भीलवाड़ा तेलघाणी बोर्ड गठन के हेतू समस्त तेली साहू समाज द्वारा तिलक नगर स्थित तेली समाज शिव मंदिर पर बैठक आयोजित की गई। जिसमें कई प्रदाधिकारीयों ने तेलघाणी बोर्ड गठन हेतू अपने अपने विचार प्रकट किए। साथ स्वैच्छिक विकास केंद्र के सदस्य सत्यनारायण मंगरोरा के भीलवाड़ा आगमन पर तेली समाज द्वारा माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। दस दौरान समाजजनों तेलघाणी बोर्ड के गठन की मांग करते हुए तेली समाज द्वारा मंगरोरा ज्ञापन को सौपा। बेठक को सम्बोधित करते मंगरौरा ने मौजूदा सरकार स्वैच्छिक विकास केंद्र के द्वारा आमजन को दी जा रही सुविधाओं की जिनकारी देते इसका सभी को लाभ लेने की अपील की। आयोजित कार्यक्रम में अखिल भारतीय तेली महासभा, प्रांतीय तैलिक साहू महासभा, साहू वैश्य महासभा, तेली समाज युवा फाउंडेशन सहित कई संगठनों के पदाधिकारियों ने भाग लिया। इस मौके पर अखिल भारतीय तेली महासभा प्रदेश प्रवक्ता राम लाल तेली, युवा प्रदेश प्रवक्ता शिवलाल तेली, प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रहलाद तेली, कार्यकारी अध्यक्ष राम-लक्ष्मण तेली, जिलाध्यक्ष शंकर लाल तेली, युवा जिलाध्यक्ष नानूराम तेली, नगर अध्यक्ष गोपाल लाल तेली, युवा ग्रामीण जिलाध्यक्ष शोभा लाल तेली, जिला प्रभारी रतन लाल तेली, प्रांतीय तैलिक साहू महासभा युवा कार्यकारी अध्यक्ष देवराज तेली, पूर्व प्रदेश महामंत्री आत्माराम लाईवाल प्यारे लाल तेली, नानूराम तेली, सीताराम तेली, पार्षद उदयलाल तेली, तेली समाज के रावज गोविंद लाल, समस्त तेली समाज के प्रमुख, प्यार चंद तेली, रामेश्वर तेली, रामसुख तेली, राकेश सोनावा, कालू सोनावा, मिट्ठू लाल तेली, प्यारेलाल तेली, राजेश तेली, मुकेश तेली, नारायणलाल तेली, कालू प्रीतम तेली, मोहनलाल तेली, रामलाल तेली, शिव लाल तेली, भंवर लाल तेली, प्रभुलाल तेली, श्यामलाल तेली, रतनलाल तेली, लालचन्द तेली, जगदीशचंद्र तेली, बालूलाल तेली, हीरालाल तेली, सुखदेव तेली, महावीर तेली, दीपक तेली, राजू तेली, रामपाल तेली, सांवर तेली, गोविंद तेली, विनोद तेली, सहित सैकड़ों समाज बंधु उपस्थित रहे। कार्यक्रम पश्चाताप सभी लोंगो ने सर्किट हाउस पहूंच कर स्वेच्छिक क्षैत्र विकास केंद्र के अध्यक्ष मुमताज मसीह को भी तेलघाणी बोर्ड की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सोंपा।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C