नौगांवा सांवलिया सेठ मंदिर में अमावस्या पर भरा मेला, किया दुग्धाभिषेक, गाए भजन

पंकज पोरवाल | 20 Apr 2023 03:16

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज, भीलवाड़ा। परम पूज्य माधव गो विज्ञान अनुसंधान संस्थान की ओर से नौगांवा में संचालित माधव गौशाला परिसर के सांवलिया सेठ मंदिर में गुरुवार को अमावस्या पर मेला भरा और भजन कीर्तन हुए। भगवान की प्रतिमा का चांदी की पोशाक पहनाकर भव्य श्रृंगार भी किया गया। इससे पूर्व भगवान का दुग्धाभिषेक भी किया गया। दर्शन के लिए दिनभर श्रद्धालुओं के आने का क्रम जारी रहा। मंदिर व्यवस्था प्रबंधन प्रमुख गोविंद प्रसाद सोडाणी ने बताया कि पुजारी दीपक पाराशर की ओर से भगवान का चांदी की पोशाक धारण करा कर भव्य श्रृंगार किया गया। पंडित रमाकांत शर्मा एवं सत्यनारायण शर्मा के सानिध्य में मंत्रोच्चार के बीच यजमान रामचंद्र प्रजापत द्वारा भगवान का दूध से अभिषेक किया गया। मंदिर में पहुंचे श्रद्धालुओं ने सांवरियो है सेठ म्हारी राधा जी सेठानी.. दर्शन दे दे सांवलिया नौगांवा का सांवलिया सहित भगवान सांवलिया सेठ को एक से बढ़कर एक भजन गाकर रिझाया। आरती के पश्चात सभी को प्रसाद वितरण किया गया श्रद्धालुओं ने मंदिर में मनोकामना पूर्ति के लिए कल्पवृक्ष की और गौशाला में गो परिक्रमा भी की। सप्तनन्दी की परिक्रमा लगाने से गर्भवती महिलाओं को विलक्षण संतान की प्राप्ति होती है ऐसे में महिलाएं यहां 108 बार परिक्रमा लगाती है। अमावस्या पर सुबह पंडितों के मंत्रोच्चार के बीच मंदिर के शिखर पर ध्वजा भी स्थापित की गई। कार्यक्रम में अजीत सिंह दीपक भाई आदि का विशेष सहयोग रहा। राजभोग की सेवा हेमंत शर्मा एवं मदनलाल धाकड़ द्वारा की गई।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C