पाश्र्वनाथ प्रीमियर लीग 2023 का कल से शुभारम्भ,10 टीमों के 165 खिलाड़ी भाग लेगें

पंकज पोरवाल | 26 Apr 2023 03:41

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़, भीलवाड़ा देश में आईपीएल की शुरुआत के साथ इसका जुनून भारत, राजस्थान प्रदेश सहित भीलवाड़ा जिले में भी देखने को मिल रहा है। इसको लेकर भीलवाड़ा शहर की श्री पाश्र्वनाथ वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आईपीएल की तर्ज पर पाश्र्वनाथ प्रीमियर लीग 2023 प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है इसकी खास बात यह है कि इसमें पहली बार महिला टीम भी क्रिकेट खेलेगी। 4 दिवसीय पीपील 2023 क्रिकेट प्रतियोगिता 27 अप्रैल को आगाज होगा। कॉलोनी के श्री शारदा ग्राउंड में यह प्रतियोगिता आयोजित होगी। पाश्र्वनाथ वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष नवीन कुमार डांगी ने प्रेस से मुखातिब होते हुए कहा कि लोग स्वस्थ रहे इसी के चलते कॉलोनी में चार दिवसीय प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन होगा। जिसमें 4 पुरुष वर्ग, दो महिला वर्ग, दो वरिष्ठ नागरिक वर्ग तथा दो बच्चा वर्ग सहित 10 टीमों के 165 खिलाड़ी भाग लेंगे। डांगी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बांड फैक्टी के निदेशक बसंत गांधी होंगे। वहीं दूसरी तरफ महिला टीम के कप्तान नीतू का कहना है कि पहली बार ऐसा हुआ है कि घर में काम करने वाली महिलाओं को खेलने का मौका दिया जा रहा है भले ही हमें क्रिकेट खेलने नहीं आता हूं मगर पीपीएल के लिए हर महिला खिलाड़ी में उत्साह है। सोसायटी के मंत्री धर्मवीर चैधरी ने बताया कि मैचों के दौरान फूड कोर्ट की व्यवस्था रहेगी जिससे दर्शक खाने-पीने के साथ मैचों का आनंद ले सकेंगे। प्रतियोगिता में मैन ऑफ द टूर्नामेंट, मैन ऑफ द मैच, बेस्ट बॉलर और बैट्समैन को पुरस्कार दिया जाएगा। सोसायटी के कोषाध्यक्ष राकेश सोमाणी ने बताया कि प्रीमियर लीग मे टीमों के 10 स्पोन्सर बनाये गये है। प्रेसवार्ता में सोसायटी के संयोजक प्रदीप सांखला, जसराज चोरडिया, सुनील बाबेल, अतुल झंवर, सुरेश जाजु विजय सांखला, नीतू सुतरिया, सपना तातेड़, अमित सेठ, नरेंद्र चैधरी मौजूद रहे।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C