चारभुजा नाथ के 171 बांस की टोकरीयो में 56 भोग सजाकर शोभायात्रा

महेन्द्र नागौरी | 11 May 2023 04:34

दैनिक भीलवाड़ा न्युज, भीलवाड़ा। श्री माहेश्वरी समाज श्री चारभुजा जी मंदिर ट्रस्ट के बड़ा मंदिर में छप्पन भोग की विशेष धूम मची हुई है, रामस्नेही वाटिका से गाजे बाजे ढोल नगाड़े के साथ बांस से बनी171 टोकरीयो में छप्पन भोग को सजा कर भक्तजन सुबह रवाना होकर 8:30 बजे बड़ा मंदिर नाचते गाते हुए पहुंचे जहां प्रभु के चरणों में छप्पन भोग चढ़ाया गया, पुरुष सफेद कुर्ते पजामे तो महिलाएं पीली साड़ी में एक जैसी ड्रेस कोड में लग रही थी।

 ट्रस्ट मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि सूर्य प्रकाश,दीपक नुवाल भीलवाड़ा की ओर से विशाल छप्पन भोग, शिखर पर ध्वजा, भजन गंगा का आयोजन रखा गया है ट्रस्ट अध्यक्ष उदयलाल समदानी संरक्षक चंद्र सिंह तोषनीवाल, रामेश्वर तोषनीवाल, बद्री लाल बाग के सानिध्य में लाल रंग की ध्वजा भक्तजनों की उपस्थिति में मंदिर पुजारी ने स्वास्तिक बनाकर शिखर पर चढ़ाई गई इस अवसर पर विमल, सत्यनारायण, विनोद, राजेश कुमार, संदीप, विवेक, लोकेश, नुवाल आदि उपस्थित थे।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C