राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी: इस साल 90.59 प्रतिशत रहा रिजल्ट,10 लाख स्टूडेंट बैठे थे एग्जाम में

Dainik bhilwara | 02 Jun 2023 09:24

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़, जयपुरराजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वर्ष 2023 की माध्यमिक, माध्यमिक व्यावसायिक शिक्षा, प्रवेशिका परीक्षा का रिजल्ट शुक्रवार को शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने जयपुर में जारी किया। इस साल का रिजल्ट 90.59 प्रतिशत रहा। जो कि पिछले साल से करीब नौ प्रतिशत ज्यादा है।

इस साल भी छात्राओं ने बाजी मारी है और उनका रिजल्ट 91.3 प्रतिशत रहा। वहीं, छात्रों का रिजल्ट 89.78 रहा है। जयपुर के शिक्षा संकुल में जारी रिजल्ट के बाद शिक्षा मंत्री ने सभी छात्रों को बधाई दी है। इस साल माध्यमिक व व्यावसायिक शिक्षा परीक्षा के लिए 10 लाख 66 हजार 300 तथा प्रवेशिका परीक्षा के लिए 7134 परीक्षार्थी पंजीकृत किये गए थे।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C