तहनाल में रक्तदान व नेत्र जांच शिविर 11 को
दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़, शाहपुरा। चारभुजा नवयुवक मंडल के तत्वाधान में व सेवार्थ फाउंडेशन भीलवाड़ा के सहयोग से 11 जुलाई को तहनाल स्थित तेजाजी चैक में आयोजित किए जाने वाले विशाल रक्तदान शिविर एव निः शुल्क नैत्र जांच एव लेंस प्रत्यारोपण शिविर का राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ीलाल मीणा ने पोस्टर विमोचन किया। सांसद डॉ मीणा शिविर में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।
समाजसेवी दुर्गेश वैष्णव ने अपने जन्मदिन को कुछ अनूठे अन्दाज में मनाने की ये शुरुआत पिछले वर्ष रक्तदान शिविर आयोजित कर की गई । शिविर में प्रतिष्ठित नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ.सुरेश भदादा तथा बी.एल. पोरवाल के मार्गदर्शन में आँखों से सम्बन्धित सभी प्रकार के रोगों की निःशुल्क जाँच तथा आवश्यक होने पर लेंस प्रत्यारोपण तथा ऑपरेशन भी निःशुल्क किया जाएगा। सांसद डॉ मीणा शिविर में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। इस दौरान प्रवीण सोनी, पार्षद् मुकेश मालावत, रामसिंह मीणा, अशोक जाट, बँटी मीणा, अंकुर सेन उपस्थित रहे।
और पढ़ें
भीलवाड़ा मौसम

लोकप्रिय खबरें
- खेत पर कृषि कार्य करते हुए हृदयाघात से युवक की मौत
- नगर माहेश्वरी महिला संगठन द्वारा रंगताली गरबा महोत्सव आयोजित, विजेताओ को किया पुरस्कृत
- ज्योति आशीर्वाद बनी तीसरी बार विप्र फाउंडेशन महिला प्रदेशाध्यक्ष
- असहाय वर्ग के बच्चों के खिल उठे चेहरे जब हाथ में आई गुलाल, पिचकारी जैसी सामग्री
- दूसरी डोज नहीं लगवाने वालों पर सख्ती करेगी सरकार