तहनाल में रक्तदान व नेत्र जांच शिविर 11 को
दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़, शाहपुरा। चारभुजा नवयुवक मंडल के तत्वाधान में व सेवार्थ फाउंडेशन भीलवाड़ा के सहयोग से 11 जुलाई को तहनाल स्थित तेजाजी चैक में आयोजित किए जाने वाले विशाल रक्तदान शिविर एव निः शुल्क नैत्र जांच एव लेंस प्रत्यारोपण शिविर का राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ीलाल मीणा ने पोस्टर विमोचन किया। सांसद डॉ मीणा शिविर में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।
समाजसेवी दुर्गेश वैष्णव ने अपने जन्मदिन को कुछ अनूठे अन्दाज में मनाने की ये शुरुआत पिछले वर्ष रक्तदान शिविर आयोजित कर की गई । शिविर में प्रतिष्ठित नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ.सुरेश भदादा तथा बी.एल. पोरवाल के मार्गदर्शन में आँखों से सम्बन्धित सभी प्रकार के रोगों की निःशुल्क जाँच तथा आवश्यक होने पर लेंस प्रत्यारोपण तथा ऑपरेशन भी निःशुल्क किया जाएगा। सांसद डॉ मीणा शिविर में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। इस दौरान प्रवीण सोनी, पार्षद् मुकेश मालावत, रामसिंह मीणा, अशोक जाट, बँटी मीणा, अंकुर सेन उपस्थित रहे।
और पढ़ें
भीलवाड़ा मौसम

लोकप्रिय खबरें
- कोख में नवजात की पहली धड़कन सुनने के लिए प्रसूताएं झेल रहीं दर्द, क्योंकि...अस्पताल में सोनोग्राफी जांच की सुविधा नहीं
- सांवरिया सेठ का किया पीले वस्त्रों से श्रृंगार, हारमोनियम, तबला वह मंजीरे की हुई पूजा अर्चना
- बीजेपी सरकार के गठन के बाद कर्मचारी चयन बोर्ड ने बनाया प्लान: नकल रोकने के लिए अब आधार कार्ड और 10वीं की मार्कशीट से लिंक करना होगा आवेदन फॉर्म
- भीलवाड़ा में पहली बार आयोजित हुई एचआर समीट
- महिलाओं ने श्रृंगार कर गणगौर का किया पूजन: सिर पर मंगल कलश धरकर रिझाया ईसर गणगौर को, उत्साह से निकाली गणगौर की सवारी