मानपुरा में चक्का जाम: काछोला को शाहपुरा जिले शामिल करने का विरोध, भाजपा/कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों ने दिया समर्थन

महावीर वैष्णव | 07 Jul 2023 01:22

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़, महुआ। क्षेत्र के मानपुरा गांव में मांडलगढ़ बचाओ संघर्ष समिति द्वारा काछोला उप तहसील के गावों को नवसृजित जिला शाहपुरा में शामिल करने की आशंका के चलते बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने मांडलगढ़ काछोला मार्ग पर मानपुरा में चक्का जाम किया।मानपुरा गांव में महुआ,काछोला,त्रिवेणी की तरफ से आने वाली सड़क मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। आक्रोशित भीड़ को नियंत्रित करने में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात थे। मांडलगढ़ संघर्ष समिति के संयुक्त तत्वाधान में बड़ी संख्या में ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधि ने भाग लिया।

मांडलगढ़ संघर्ष समिति के अध्यक्ष पूर्व विधायक प्रदीप कुमार सिंह द्वारा किए गए आव्हान पर विरोध प्रदर्शन में संघर्ष समिति के अध्यक्ष पूर्व विधायक प्रदीप कुमार सिंह संयोजक,विधायक गोपाल खंडेलवाल, मांडलगढ़ प्रधान जितेंद्र कुमार मूंदड़ा, डीआर हीरालाल जाट, सीआर धनराज जाट, हरीश चौधरी,पूर्व नपा उपाध्यक्ष अनिता सुराणा, मानपुरा सरपंच चंदा प्रजापत महुआ सरपंच कमला देवी खटीक, भेरू लाल गुर्जर, रामलाल भील, रामजस दाधीच, समाजसेवी मुकेश कुमार खटीक, पूर्व डीआर महेंद्र कुमार वर्मा, सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि ग्रामीणों ने मानपुरा गांव में विरोध प्रदर्शन किया। वही सूचना मिलते ही मांडलगढ़ पुलिस उप अधीक्षक कीर्ति सिंह एवं प्रशासन के अधिकारी ग्रामीणों से समझाए की।इन पंचायतों का मामला काछोला उप तहसील में आने वाली करीबन 12 ग्राम पंचायत को शाहपुरा जिले में जोडा जाना है। इसकी खबर मिलते ही सभी क्षेत्र वासियों में भारी रोष है। इसको लेकर मानपुरा गांव जाम किया। आश्वासन मिलने के बाद खोला जाम मांडलगढ़ संघर्ष समिति के साथ कांग्रेस बीजेपी के जनप्रतिनिधि के संयुक्त तत्वावधान में मांडलगढ़ उपखंड अधिकारी महेश गगोरिया,पुलिस उप अधीक्षक कीर्ति सिंह, विकाश अधिकारी भानुप्रताप सिंह, सीआई मनोज जाट,सहित पुलिस प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया।जिससे अधिकारियों ने उच्च अधिकारियों से वार्ता कर शीघ्र रिपोर्ट भिजवा कर सकारात्मक आश्वासन दिया।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C