टीचर की मांग को लेकर स्कूल पर तालाबंदी

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज | 12 Jul 2023 07:39

स्कूल के मैनगेट को ताला लगाकर किया हंगामा। - Dainik Bhaskar

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज, भीलवाड़ा। नए शिक्षा सत्र के शुरू होते ही सरकारी स्कूलों में टीचर की पोस्ट भरने की मांग एक बार फिर से बढ़ गई है। बुधवार को जिले के दुल्हेपुरा में संचालित होने वाली 12वीं तक की सरकारी स्कूल के बच्चों ने तालाबंदी कर अपना विरोध जताया। सुबह स्कूल खुलने के समय एबीवीपी के कार्यकर्ता, स्कूल के स्टूडेंट व ग्रामीणों ने नारेबाजी करते हुए मौके पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों को बुलाने की मांग की। तालाबंदी की सूचना मिलने के बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत किया।

बताया जा रहा है कि दुल्हेपुरा की सरकारी स्कूल 12वीं तक संचालित होती है। अभी इस स्कूल में 180 बच्चें पढ़ाई कर रहे है। स्कूल में इन बच्चों को पढ़ाने के लिए 8 टीचर ही कार्यरत है। ऐसे में बच्चों को पूरी शिक्षा नहीं मिल पा रही है। ग्रामीणों ने स्कूल में टीचर लगाने की मांग को लेकर पहले भी कई बार मांग की थी, लेकिन किसी ने इस पर सुनवाई नहीं की । ऐसे में ग्रामीणों ने बुधवार को स्कूल में हंगामा कर दिया। इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक महावीर कुमार शर्मा ने बताया कि दुल्हेपुरा स्कूल पर तालाबंदी की सूचना के बाद मौके पर पीईईओ को भेजा था। वहां लोगों की समस्या को सुना गया है और कुछ दिनों में स्कूल में टीचर लगा दिए जाएंगे।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C