मिसो का सेवा के साथ साथ स्वावलंबन पर हैं विशेष जोर
दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़, भीलवाड़ा। सेवा, संस्कार एवं स्वावलंबन की सेवा भाव से ओत प्रोत महावीर इंटरकॉन्टिनेंटल (मिसो) संस्था का शहर मे शनिवार को शुभारंभ हुआ। जिसमें चार नए केंद्रों का आगाज हुआ। संस्था के जिला संयोजक गौतम दुगड़ ने बताया कि अधिष्ठापन समारोह का शुभारंभ महावीर प्रार्थना की स्तुति से हुआ जिसमे पूर्व सांसद एवं अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष वीर पुष्प कुमार जैन, अंतर्राष्ट्रीय महामंत्री वीर लोकेश कावड़िया, अंतराष्ट्रीय उपाध्यक्ष वीर देवेंद्र कच्छारा, अंतराष्ट्रीय कोषाध्यक्ष वीर अशोक जैन, प्रदेश अध्यक्ष वीर विमल रांका, प्रदेश महासचिव वीर प्रभाकर सिंह नैनावटी, मुख्य संरक्षिका वीरा स्नेहलता धारीवाल संरक्षिका प्रमिला नैनावटी एवं प्रतिभा मेहता ने दीप प्रवज्जलन कर कार्यक्रम की शुरुवात की। संस्था के अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मुख्य वक्ता वीर पुष्प जैन ने कहा कि महावीर इंटरकांटिनेंटल सर्विस ऑर्गेनाइजेशन संस्था पिछले कई वर्षो से सेवा कार्यों में तत्पर हैं, सेवा के साथ साथ स्वावलंबन पर संस्था का विशेष जोर है। उन्होंने महिलाओं से अपील की वे दैनिक उपयोग की सामग्री जो घरों में उपयोग में नहीं आ रही है, वह सामग्री इकट्ठी कर गरीब, असहाय एवम जरूरत मंद लोगो को उनकी बस्तियों में जाकर बांटने से उनके लिए बड़ी उपयोगी रहेगी। प्रदेश महासचिव प्रभाकर सिंह नैनावटी एवं मुख्य संरक्षिका स्नेहलता धारीवाल ने अतिथियों का स्वागत उद्बोधन दिया। कार्यक्रम का संचालन गौतम दुगड़ ने किया। संस्था की चार नई शाखाओं का आगाज हुआ। इस मौके पर वीर पुष्प जैन ने वीर प्रभाकर नैनावटी को प्रदेश सचिव एवं वीर गौतम दुगड़ को जिला संयोजक मनोनीत किया।
संस्था कर सराहनीय कार्य
विशिष्ट अतिथि एवं अंतर्राष्ट्रीय महामंत्री वीर लोकेश कावड़िया ने संस्था के मुख्य आयाम स्वावलंबन पर विशेष जोर देते हुए बताया कि संस्था मूक बधिर, निर्धन, एवं असहाय लोगों को सदैव रोजगार के प्रति प्रेरणा देकर उनको रोजगार उपलब्ध करवाने का सराहनीय कार्य कर रही है । तकरीबन 300 से भी ज्यादा सामग्री का निर्माण संस्था के बैनर तले स्वावलंबन प्रोजेक्ट के तहत देश भर में किया जाता है जिससे हजारों लोग लाभान्वित हो रहे है।
ये सदस्यगण रहे उपस्थित
इस अवसर पर विशेष आमंत्रित वीरा एकता ओस्तवाल एवं वीरा दीपशिखा नैनावटी, वीर अशोक सिंघवी, वीर दिनेश हिंगड़, वीर अनिल दासोत, वीर सुरेश सुराणा वीर सुनील दक, वीर भूपेन्द्र जैन, वीर जितेंद्र बांठिया, वीर सुशील आच्छा, वीरा शिखा कोठारी, वीर अभिषेक आंचलिया सहित सैंकड़ों की संख्या में सदस्यगण उपस्थित थे।
और पढ़ें
भीलवाड़ा मौसम
लोकप्रिय खबरें
- गणतंत्र दिवस समारोह की व्यवस्था संबंधी बैठक आयोजित
- भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष 2 को भीलवाड़ा में भाजपा जिला बैठक को करेंगे संबोधित
- महेश शिक्षा सदन में विद्यार्थियों का हुआ सफलता पूर्वक वैक्सीनेशन कार्यक्रम
- लाईट्स सॉफ्टवेयर में दर्ज प्रविष्टियों के संबंध में बैठक 29 जून को
- भीलवाड़ा में बुधवार को 645 लोगों की जांच में 11कोरोना संक्रमित आये.