श्री रामधाम रामायण मण्डल ट्रस्ट द्वारा औषधीय पौधों के 300 किट वितरित

पंकज पोरवाल | 20 Sep 2021 01:37

  • राम धाम में नियमित गीता पाठ शुरू, पूर्णिमा पर हुआ हवन

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज, भीलवाड़ा । कोरोना काल में एलोपैथिक के बजाय आयुर्वेदिक पद्धति से भी काफी लोगों को राहत मिली। इसी उद्देश्य को लेकर जिंदल शो मिल्स व वन विभाग के सहयोग और श्री रामधाम रामायण मण्डल ट्रस्ट द्वारा 300 कीट वितरित किए गए। ट्रस्ट के अध्यक्ष सूर्यप्रकाश मानसिंहका ने बताया की जिंदल शो के लाइजनिंग हेड राजेंद्र गौड़ व वन विभाग के भंवर सिंह की ओर से आमजन को वितरित किये गए कीट में अश्वगंधा, तुलसी, गिलोय एवं कलमेघ जैसे औषधि पौधे शामिल थे। प्रवक्ता गोविंद प्रसाद सोडानी ने बताया की इस मौके पर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष हेमन्त मानसिंहका, सचिव अभिषेक अग्रवाल आदि मौजूद थे। 

नियमित गीता पाठ शुरू

  सोमवार सुबह 8ः30 बजे दंडी स्वामी सर्वेश्वरानन्द काशी तीर्थ, मित्यानन्द बाबा के सानिध्य रामधाम में सुबह गीता पाठ शुरू हुआ। राकेश सिंहल व कन्हैया लाल मुंदड़ा ने बताया कि कार्यक्रम में कविता सबनानी, सिंहल, नन्दकिशोर शर्मा मौजूद थे। 

पूर्णिमा पर हवन

 इसी तरह पूर्णिमा पर हवन मानव कल्याण व राष्ट्र समृद्धि के लिए किया गया। यह यज्ञ बंशीलाल, गोपाल लाल सोडानी मुख्य यजमान द्वारा कराया गया। अन्न क्षेत्र से निर्धनों को सूखा अनाज वितरित किया गया। वितरण में सत्यनारायण सोमाणी व पूजारी घनश्याम दाधीच का सहयोग रहा।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C