प्रशासन गांवों के संग अभियान बहिष्कार करने को लेकर सौंपा ज्ञापन

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज | 20 Sep 2021 01:52

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज, बनेड़ा - राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ उप शाखा द्वारा अपनी विभिन्न मांगों का निराकरण नहीं होने पर से प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत 21 सितम्बर से आयोजित होने वाली ग्राम सभाओं का ग्राम विकास अधिकारी द्वारा बहिष्कार करने को लेकर विकास अधिकारी मनोज कुमार को ज्ञापन सौंपा 

  ग्राम विकास अधिकारी संघ के प्रदेश संगठन के आव्हान पर संघ अपनी महत्वपूर्ण मांगों ( वेतन विसंगति, ग्राम विकास अधिकारी के चार हजार रिक्त पदों पर भर्ती, जिला कैडर परिवर्तन नीति, पांच वर्षों से लम्बित पदौन्नती, कैडर स्ट्रैन्थन एवं नो लिखित समझौतों को लागू करवाने तथा पंचायत स्तर की विभिन्न समस्याओं का समाधान करवाने की मांग को लेकर के विगत दो वर्षों में सरकार व शासन को एक दर्जन से अधिक बार ज्ञापन दिए गए मगर फिर विभाग की उदासीनता एवं उपेक्षात्मक रवैए के एक भी मांग पर सकारात्मक कार्रवाई नहीं होने से प्रदेश के दस हजार ग्राम विकास अधिकारीयों में आक्रोश व्याप्त है शिघ्र मांगों का निराकरण नहीं किया गया तो संघ द्वारा मई माह में स्थगित किया गया आंदोलन पुनः शुरू किया जाएगा इस दौरान ग्राम सेवक संघ के बलराम गग्गड,कुणाल शर्मा, बुद्धि प्रकाश त्रिपाठी, सुरेश जीनगर, रघुनाथ गुर्जर,सुर्यवीर सिंह, अंकित शर्मा, प्रकाश आर्य,हरि सिंह, शंकर गुर्जर,सोराज मीणा उपस्थित थे

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C