हमारे द्वारा आज किया गया पौधारोपण अगली पीढ़ियों के लिए उपहार है- महंत

पंकज पोरवाल | 28 Jul 2023 05:14

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़, भीलवाड़ा। जिस प्रकार शरीर को पोषण के लिए भोजन की आवश्यकता हैं ठीक उसी प्रकार वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए पेड़- पौधों की आवश्यकता हैं। हमारे द्वारा आज किया गया पौधारोपण अगली पीढ़ियों के लिए उपहार है। यह बात टेकरी के बालाजी के महंत बनवारी शरण महाराज ने आज सोनी हॉस्पिटल में संगम समूह द्वारा चलाए जा रहे पौधा वितरण अभियान के समापन के अवसर पर प्रणल मोदानी, राजीव दाधीच, आरू नामा, संदीप तोतला, निशांत जैन, ममता सिंधी, जय गुरनानी, धर्मेंद्र स्वर्णकार सहित सैकड़ों लोगो को पौधे वितरित करते हुए कही। उन्होंने अधिकाधिक पौधारोपण करने की अपील करते हुए कहा कि पक्षियों के लिए पौधे ही सबसे बड़ा आश्रय स्थल है। समूह के चेयरमैन रामपाल सोनी ने भीलवाड़ा के लोगों द्वारा हरियाली बढ़ाने के लिए चलाए गए पौधे एवं ट्री गार्ड वितरण अभियान की सफलता में दिए गए सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। समूह के प्रबंध निदेशक एस एन मोदानी एवं अनुराग सोनी ने बताया कि जिन्होंने पूर्व में आवेदन कर रखा है उन्हें दूरभाष पर सूचित कर पौधे एवं ट्री गार्ड वितरित किए जाते रहेंगे। कार्यक्रम प्रभारी बाबूलाल जाजू ने बताया कि पौधा एवं ट्री गार्ड वितरण अभियान में गुमानसिंह पीपाड़ा, विद्यासागर सुराणा, मुकेश अजमेरा, हिम्मत पारीक, मेघा जैन, परमेंद्र सिंह, रतन लाल सामरिया, जमनालाल जोशी, दाताराम वर्मा, सुरेश सुराना, भूपसिंह मेहता का सहयोग रहा।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C